Allahbad पानी में रेस्तरां हुआ शुरू शहरियों ने उठाया लुत्फ
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क पर्यटन विभाग की ओर से बोट क्लब के पास बनाए गए कालिंदी फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को की दोपहर बाद शहरवासियों के लिए खोल दिया गया. फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में पहले दिन करीब 200 लोग पहुंचे और चाय-नाश्ता का लुत्फ उठाया. सैंडविच, कॉफी, शूप, गाजर का हलवा आदि लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया.
पहले दिन फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में पहुंचे लोगों में सबसे अधिक संख्या युवाओं की रही. अलग-अलग चार ग्रुप में शहरियों ने स्पीड बोट से सैर भी की. उन्होंने स्पीड बोट से संगम और दूसरे स्थालों की यात्रा की. शाम होते ही युवाओं में रेस्टोरेंट के सामने खड़े होकर सेल्फी लेने की होड़ दिखी. इधर, टूरिज्म विभाग ने दोपहर बाद खाने-पीने की चीजों का रेट निर्धारित कर दिया. युवाओं को यह रेट पाकेट के अनुकूल लगा तो वहीं कई दंपती ने बाजार से महंगा बताया. लेकिन एलईडी लाइट से जगमगा रहे रेस्टोरेंट में पहुंचने से वह खुद को रोक नहीं पाए.
युवा पीढ़ी को पाश्चात्य संस्कृति से बचाना होगा
श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ समिति लूकरगंज की ओर से श्यामा सदन में चल रही भागवत कथा के पांचवें दिन आचार्य डॉ रामलाल शास्त्रत्त्ी ने नंदोत्सव के महत्व का वर्णन किया. इस अवसर पर महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरि ने कहा कि आज की पीढ़ी को पाश्चात्य संस्कृति से बचाना होगा. डॉ अखिल निगम, आकांक्षा निगम, मनीष द्विवेदी, उज्ज्वल निगम आदि मौजूद रहे.
हिंदी लेखन के विजेता रेलकर्मी पुरस्कृत
रेलवे प्रयागराज मंडल में राजभाषा हिंदी की प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक डीआरएम हिमांशु बडोनी की अध्यक्षता में हुई. साथ ही प्रयागराज मंडल में आयोजित हिंदी निबंध, टिप्पण एवं प्रारूप लेखन और वाक्य प्रतियोगिता के विजेता कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया. बैठक में नवीन प्रकाश, संजय सिंह एवं अजय कुमार राय उपस्थित रहे. बैठक का संचालन जन संपर्क अधिकारी और राजभाषा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने किया.
इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क