×

Allahbad हाईकोर्ट की सख्ती पर भी अफसर लापरवाह

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  गंगा-यमुना में गिरने वाले नालों की सफाई को लेकर नगर निगम गंभीर नहीं है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की सख्ती के बावजूद सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और गंगा-यमुना में गिरने वाले नालों की नियमित सफाई नहीं हो रही है।


हाईकोर्ट ने नालों के सहारे कूड़ा एसटीपी और गंगा-यमुना में जाने से रोकने के लिए नालों में जालियां लगाने का आदेश दिया था। नगर निगम ने हाईकोर्ट के आदेश पर नालों के साथ नालियों में जाली लगाई। नालों की जालियों में फंसे कूड़े की सफाई नहीं की जा रही है। दारागंज में नागवासुकि मंदिर के पास नाले की जाली में कूड़ा फंसा है। रसूलाबाद घाट के दोनों तरफ नाले की जाली में सिल्ट और कूड़ा जमा है। इसी तरह शहर के 90 फीसदी नालों की जालियों में कूड़ा फंसा है। जालियों में फंसा कूड़ा साफ करने की जिम्मेदारी नगर निगम की है। अफसर इसकी जांच भी नहीं करते।
इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क