Allahabad जहर की वजह से बहगुल नदी में उतराईं मछलियां
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क बुधवाना में बहगुल नदी पुल पर सुबह लोगों ने हजारों की संख्या में मछलियां उतराती देखी. जानकारी होते की आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी.
माना जा रहा है किसी छलियों को मारने के लिए नदी में रात जहर डाल दिया. इससे हजारों की संख्या में मछलियां ऊपर उतराने लगीं. कुछ बेहोश हो गईं और कुछ मर गई. लोगों ने नदी में घुसकर खूब मछलियां पकड़ी. करीब 4-5 किलोमीटर के दायरे में लोगों ने खूब मछलियां पकड़ी. बताया जाता है कि दो-तीन दिन पहले जैतीपुर क्षेत्र में भी इसी नदी में जहर डालकर मछलियां मार दी गई थीं. हालांकि नदी में जहर डालने वाले का कुछ पता नहीं चल सका है.
बच्चों को छोड़ प्रेमी से किया निकाह
मां और उसके प्रेमी द्वारा झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी से आजिज आकर पीड़ित बेटी ने अपनी मां के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है. उसने पुलिस से मदद मांगी है.
बता दें कि कस्बे के मोहल्ले की रहने वाली युवती ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देते हुए बताया कि उसके पिता फर्रुखाबाद जिले के स्कूल में सहायक अध्यापक हैं. पांच भाई बहनों में वह सबसे बड़ी है. 15 अगस्त 2024 को उसकी मां भाई बहनों को छोड़कर मोहल्ले में ही रहने वाले युवक के साथ चली गई. आरोप है कि वह अपने साथ जेबर और नकद रुपये भी ले गयी. उसके पिता को बिना तलाक दिए अपने प्रेमी से निकाह भी कर लिया है. अब आये दिन उसकी मां, उसका प्रेमी, प्रेती की बहन तथा उसके परिवार के कई लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पिता को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देते हैं. धमकियों से तंग आकर प्रार्थना पत्र दिया है.
इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क