×

Allahbad बालिका से दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा

 
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  नौटंकी देखकर घर लौट रही कक्षा तीन में पढ़ने वाली बालिका के साथ पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध करने पर आरोपित ने किशोरी को धमकी दी.
सांगीपुर इलाके की बालिका गांव के ही एक विद्यालय में कक्षा तीन की पढ़ाई कर रही है. परिजनों के मुताबिक  रात करीब दो बजे वह गांव में हो रही नौटंकी देखकर अकेले ही घर वापस जा रही थी. आरोप है कि रास्ते मे गांव के ही एक युवक उसे पकड़ लिया. वह उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा. किशोरी ने शोर मचाया तो युवक धमकी देते हुए उसे छोड़कर भाग निकला. वह रात को ही गांव से फरार हो गया. पीड़िता के परिजनों ने आरोपित पर कार्रवाई की मांग की है. एसओ विवेक मिश्र ने बताया कि तहरीर मिली है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

बाग में दौड़ लगाने पर युवकों को पीटा, मुकदमा दर्ज
इलाके के नरी गांव निवासी अब्दुल हफीज, समीर,अयान, जुबेर और अरमान गांव के ही लाल की बाग में  दौड़ लगाने के बाद बैठकर आराम कर रहे थे. आरोप है गांव के विकास और उनके साथी बाग में पहुंचे. विकास ने उक्त लोगों से बाग में दौड़ लगाने को मना किया. अब्दुल तथा उनके साथियों ने इसका विरोध किया तो आरोप है कि विकास व उसके साथियों ने अब्दुल हाफिज, समीर, अयान, जुबेर और अरमान को मारपीट कर घायल कर दिया. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने विकास, उसके साथी निखिल, देवांश, सोनू व कुछ अज्ञात के विरुद्ध, मारपीट का केस दर्ज किया है.

इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क