×

Allahabad नगर निगम देगा प्रस्ताव, रसूलाबाद घाट को जल्द मिलेगा नया नाम

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   रसूलाबाद घाट का नाम जल्द ही बदला जाएगा. घाट किसके नाम पर होगा, फिलहाल इस पर मंथन चल रहा है. नगर निगम प्रस्ताव तैयार करके देगा. जिसे प्रशासन की ओर से शासन को भेजा जाएगा. जल्द ही इसकी घोषणा होगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  प्रयागराज दौरे के दौरान प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात और मेलाधिकारी विजय किरन आनंद को रसूलाबाद घाट का नाम बदलने का निर्देश दिया था.  इसके लिए कवायद तेज कर दी गई है. मेला प्राधिकरण इसके लिए एक पत्र नगर निगम को भेजेगा. नगर निगम जो नाम तय करके बताएगा, वही प्रस्ताव शासन को दिया जाएगा. नामकरण से पहले घाट के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व पर चर्चा की जाएगी.

पार्षद मीनू तिवारी का कहना है कि इसी घाट पर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का अंतिम संस्कार हुआ था. आज भी उनकी वहां पर आजाद स्मारक है. यहां पर महीयसी महादेवी वर्मा ने अपने जीवन काल में साहित्यकार संसद भवन तैयार कराया था. जहां एक समय में देश के बड़े-बड़े कवियों का जमावड़ा होता था. आज भी उनकी स्मृति में यहां पर महादेवी स्मृति पार्क है. इसके साथ ही इस घाट से जुड़ा एक बड़ा नाम महाराजिन बुआ हैं. पहली महिला जो दाह संस्कार करती थीं.

नगर निगम में पहले भी रखा जा चुका है प्रस्ताव

पार्षद मीनू तिवारी का कहना है कि पहले से इस घाट का नाम अमर शहीद चंद्र शेखर आजाद के नाम पर रखने का प्रस्ताव नगर निगम में रखा जा चुका है. वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि महाराजिन बुआ, गंगाजी के नाम पर भी यहां का नामकरण हो सकता है. फिलहाल प्रस्ताव तैयार होने के बाद ही मालूम चलेगा कि क्या नाम रखा जाएगा.

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद रसूलाबाद घाट का नाम परिवर्तन करने का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा. नाम तय होने के बाद इसे शासन को भेजा जाएगा. - विजय किरन आनंद, कुम्भ मेलाधिकारी

 

 

इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क