×

Allahabad विहिप में बढ़ेगी आधी आबादी की भागीदारी

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत की दो दिनी योजना बैठक माधव ज्ञान केंद्र इंटर कॉलेज नैनी में  से शुरू हुई. इसमें आने वाले छह महीनों में संगठन की योजनाएं तय होंगी. काशी प्रांत के संगठन मंत्री नितिन के अनुसार बैठक में संगठन स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने, कुंभ 25 के पूर्व लिए गए लक्ष्य की पूर्ति का आकलन, गांव-गांव तक संगठन की पहुंच, संगठन की मुख्य धारा में आधी आबादी को लाना जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. धर्मांतरण, लव जिहाद जैसी घटनाओं को रोकना, अपने तंत्र को मजबूत करना, हिंदू समाज के समक्ष खड़ी चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना, सेवा प्रकल्पों, संस्कार शालाओं व गौशालाओं को बढ़ाने पर विमर्श होगा. बैठक में  जिलों से 0 से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित है. बैठक में प्रांत अध्यक्ष कविन्द्र प्रताप सिंह, प्रांत मंत्री डॉ. कृष्ण गोपाल, प्रांत उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, विद्याभूषण, नरसिंह त्रिपाठी, जनार्दन, अंशुमान, कमला, शुभांगी आदि उपस्थित थीं.

जम्मू-कश्मीर में ढेड़िया नृत्य की प्रस्तुति देंगे कलाकार

लोक कलाकार आनंद किशोर के निर्देशन में पारंपरिक ढेड़िया लोक नृत्य की प्रस्तुति जम्मू-कश्मीर के राजभवन में होगी. उप्र, बिहार मैत्री दिवस के तहत आयोजित कार्यक्रम में शहर के 40 कलाकार प्रतिभाग करेंगे. इससे पहले संस्कृति मंत्रालय की ओर से आनंद किशोर के निर्देशन में ढेड़िया लोकनृत्य की दिल्ली में प्रस्तुति हुई थी.

 

इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क