×

Allahabad दो बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बेसवां चौकी के काला आम के पास दो बाइकों की आपसी भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये.

सुखवीर पुत्र शिवलाल अपने दोस्त पंकज पुत्र ओमप्रकाश के साथ इगलास से गांव वापस लौट रहा था. तभी मथुरा की ओर से आ रहे बाइक सवार कोहिनूर पुत्र सलीम, गौरव व मोनू की बाइक की भिडंत सुखवीर की बाइक से भिड़ंत हो गई. दोनों बाइकों पर सवार पांचों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. सुखवीर के सिर में ज्यादा चोट लगने और खून बहने से कुछ समय बाद ही मौत हो गई. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इगलास को भेजा गया. यहां से सभी को मेडीकल कालेज के लिए रैफर कर दिया. बताया जाता है कि मथुरा के घायल युवक की बहिन की  शादी थी और वह राया में फर्नीचर खरीदने आया था, लेकिन पता नहीं कैसे वह अलीगढ़ की ओर आ गया. इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह ने बताया है कि सुखवीर उम्र 25 की मौके पर मौत हो गई थी.

साइड मांगने पर युवती, पिता व भाई को पीटा

हरदुआगंज, संवाददाता. थाना क्षेत्र के खुशालगढ़ी गांव की एक युवती ने गांव के ही तीन नामजद समेत दो अज्ञात पर अपने और भाई व पिता के साथ मारपीट करने, गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है. गांव खुशालगढ़ी निवासी काजल पुत्री लालाराम के अनुसार  शाम को उसका भाई कृष्णा मोटर साइकिल से शादी समारोह से लौट रहा था. रास्ते में रजबहा की पटरी पर गांव के सत्यपाल ने टेंट लगवा रखा था. जब कृष्ण ने साइड देने को कहा तो सत्यपाल, रामपाल और डब्बू पुत्र पूरन सिंह समेत दो अज्ञात कृष्णा से गाली गलौज कर मारपीट करने लगे.

 

 

इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क