×

Allahabad महाकुम्भ के बजट से शहरी कार्यों को ग्रहण

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  महाकुम्भ के बजट से शहर में प्रस्तावित सड़क, नालियों के निर्माण पर ग्रहण लग गया है. नगर निगम ने 100 वार्डों में 199 सड़कें और नालियां बनाने का प्रस्ताव तैयार कर मेला प्रशासन के माध्यम से शासन को भेजा था. शासन ने प्रस्ताव को लौटा दिया है. अब नगर निगम को शहर की मलिन बस्तियों के काम डूडा और नए शहरी क्षेत्र के विकास कार्य नगर सृजन योजना से कराने के लिए कहा गया है.

शासन के आदेश से एक बात साफ हो गई है कि मलिन बस्तियों की सड़कें और नालियां डूडा बनाएगा और नए शहरी क्षेत्र के काम नगर सृजन के तहत होंगे तो महाकुम्भ के मद से मिलने वाले बजट में कटौती होगी. फिलहाल नगर निगम शासन के आदेश पर 199 कार्यों के तीन अलग-अलग डीपीआर तैयार कर रहा है. सभी डीपीआर शासन में भेजा जाएगा. नगर निगम के इंजीनियरों के कहना है कि महाकुम्भ के मद से कराए जाने वाले कार्यों को जल्द शुरू करने के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति लेकर निविदा निकाली गई. अब शासन की नई शर्तों के चलते महाकुम्भ से पहले सभी काम कराना आसान नहीं होगा. अन्य मदों से काम कराने के लिए भी बजट मांगना पड़ेगा. नगर निगम के मुख्य अभियंता सतीश कुमार ने बताया कि शासन के आदेशानुसार नए सिरे से डीपीआर बनाए जा रहे हैं.

महाकुम्भ के पिछड़ रहे कार्य, प्रगति रिपोर्ट तलब

महाकुम्भ 2025 के तहत विकास कार्य मंद गति से हो रहे हैं. यही कारण है कि कई प्रोजेक्ट का काम आधा भी नहीं हो सका है. इस पर शासन ने मासिक प्रगति आख्या तलब की है. लोक निर्माण विभाग की ओर से कई स्थाई परियोजनाओं को शासन ने पहले ही स्वीकृति दे दी थी. इसके लिए बजट का भी आवंटन किया जा चुका है. निर्माण कार्यों में हीलाहवाली को देखते हुए प्रमुख सचिव ने विभाग के आला अधिकारियों से   तक मासिक प्रगति रिपोर्ट तलब की गई है.

 

 

इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क