Allahabad उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों पर होगी धनवर्षा,इन थीम के आधार पर मिलेगा पुरस्कार
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट काम करने वाली ग्राम पंचायतों पर धन वर्षा होने जा रही है. पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायती राज संस्थाओं को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार योजना का संचालन किया जाता है. इस क्रम में राष्ट्रीय स्तर पर देशभर से 51 ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत करने के लिए चयन किया जाना है. चयन पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स (पीडीआई) के आधार पर किया जाएगा. जिन पंचायतों के अंक सर्वाधिक होंगे वह पंचायतें ही थीम वार पुरस्कार के लिए पात्र होंगी.
पंचायत विकास सूचकांक (पीडीआई) पोर्टल पर डाटा फीड किया गया है. 206 डाटा प्वाइंट के आधार पर 142 प्रश्नों के उत्तर पोर्टल पर पोर्ट हो चुके हैं. नौ थीम (विषय) के आधार पर पंचायतों को पुरस्कृत किया जाना है. आवेदनों के बाद ब्लॉक पंचायत परफॉरमेंस असेसमेंट कमेटी एवं जिला पंचायत परफॉरमेंस असेसमेंट कमेटी द्वारा ग्राम पंचायतों को अवरोही क्रम में करते हुए जनपद को अग्रसारित करने हेतु प्रत्येक विषय में सर्वोच्च अंक पाने वाली तीन ग्राम पंचायतों का स्थलीय सत्यापन किया जाएगा.
जनपद की जितनी भी ग्राम पंचायतों ने आवेदन किया है. उनमें से 200 सर्वाधित अंक वाली ग्राम पंचायतों का डेटा स्टेट को भेजा गया है. वहां से उन्हें केंद्र को भेजा जाएगा. इसके बाद सर्वाधित अंक के आधार पर पंचायतों का चयन कर पुरस्कृत किया जाएगा.
धनंजय जायसवाल, डीपीआरओ.
इतनी रहेगी पुरस्कार धनराशि
● ग्राम पंचायत (डीडीयूपीएसवीपी)- प्रथम पुरस्कार 1 करोड़ रुपये, द्वितीय पुरस्कार 75 लाख रुपये, तृतीय पुरस्कार 50 लाख रुपये, कुल 2.25 करोड़ रुपये.
● ग्राम पंचायत (एनडीएसपीएसवीपी)- प्रथम पुरस्कार 1.50 करोड़ रुपये, द्वितीय पुरस्कार 1.25 करोड़ रुपये, तृतीय पुरस्कार 1 करोड़ रुपये, कुल 3.75 करोड़ रुपये.
● क्षेत्र पंचायत (एनडीएसपीएसवीपी)- प्रथम पुरस्कार 2 करोड़ रुपये, द्वितीय पुरस्कार 1.75 करोड़ रुपये, तृतीय पुरस्कार 1.50 करोड़ रुपये, कुल 5.25 करोड़ रुपये.
● जिला पंचायत (एनडीएसपीएसवीपी)- प्रथम पुरस्कार 5 करोड़ रुपये, द्वितीय पुरस्कार 3 करोड़ रुपये, तृतीय पुरस्कार 2 करोड़ रुपये, कुल 10 करोड़ रुपये.
इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क