Allahabad कार व ट्रक की भिड़ंत में सिपाही की मौत
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क पैराई पुल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में चार लोग घायल हुए हैं. नसीवा उम्र करीब 70 वर्ष, आसमा उम्र 5 वर्ष, सितारा उम्र 75 वर्ष अरशद उम्र 35 वर्ष निवासी ज्योली फरीदपुर बाइक से अलीगढ़ की तरफ से खुर्जा की तरफ जा रहे थे. पैराई पुल के पास पहुंचे तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनमें जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में चार लोग घायल हो गए. टोल एंबुलेंस ने कस्बा स्थित निजी अस्पताल में घायलों कों भर्ती कराया.
दिल्ली पुलिस में तैनात दादों के सिपाही की जनपद एटा में कार व ट्रक की टक्कर में मौत हो गई. वह दिल्ली से ट्रेनिंग के दौरान छुट्टी लेकर आया हुआ था. सड़क हादसे में घायल सिपाही के गांव के साथी युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
बताया गया कि पालीमुकीमपुर थाना क्षेत्र के गांव रामपुर चदंयाना निवासी 23 वर्षीय गौरव कुमार यादव पुत्र पुष्पेंद्र कुमार यादव कुछ दिन पूर्व ही दिल्ली पुलिस में भर्ती हुआ था. वह एक जुलाई को ट्रेनिंग करने दिल्ली गया था. ट्रेनिंग के उपरांत गौरव दिल्ली से छुट्टी लेकर सुबह अपने घर आया था. वह किसी कार्य से गांव के अपने साथी बॉबी पुत्र महेशचंद के साथ कार से जनपद एटा गया था. एटा के थाना पिलुआ क्षेत्र में सिपाही की कार व सामने से आ रहे ट्रक में टक्कर हो गई. हादसे में सिपाही गौरव यादव की मौके पर मौत हो गई. थाना पिलुआ क्षेत्र की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एटा भेज दिया. पुलिस के माध्यम से सूचना मिलने पर परिजन एटा पहुंच गए. सड़क दुर्घटना में घायल साथी बॉबी का इलाज अलीगढ़ के वरुण ट्रामा हॉस्पिटल में चल रहा है. युवक की हालग गंभीर बनी हुई है. मृतक सिपाही ने अपने पीछे अपनी दो बहन अंशु और निशु, छोटे भाई सौरभ, माता-पिता को रोते बिलखते छोड़ा है. सिपाही की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क