Allahabad प्रतियोगिता से बच्चों का होता है सर्वांगीण विकास
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रयागराज की ओर से मंडल स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता-2024 का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज में हुआ. चारों जनपदों के चयनित विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता का शुभारंभ संयुक्त शिक्षा निदेशक दिब्यकांत शुक्ल, उपशिक्षा निदेशक आरएन विश्वकर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह एवं प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर दिब्यकांत ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है.
संगीत गायन में महिला सेवा सदन की अराध्या मिश्रा प्रथम, जीजीआईसी फतेहपुर की लवली द्वितीय, क्रास्थवेट की प्रियांशी तृतीय रहीं. संगीत वादन में विद्यावती इंटर कॉलेज की प्रगति गुप्ता प्रथम, जीजीआईसी प्रतापगढ़ की सलोनी द्वितीय एवं जाह्नवी तृतीय रहीं. नृत्य में जीजीआईसी सैदाबाद की इच्छा पांडेय प्रथम, सुकदेव इंटर कॉलेज फतेहपुर की महक सिंह द्वितीय, जीजीआईसी प्रतापगढ़ की जाह्नवी विश्वकर्मा तृतीय, थियेटर में जीजीआईसी फतेहपुर की अंजू देवी प्रथम, जीजीआईसी सैदाबाद की ओमांशी द्वितीय, जीजीआईसी प्रतापगढ़ की तृप्ति तृतीय रहीं.
दृश्यकला में जीजीआईसी धनूपुर की झलक सिंह प्रथम, राधेश्याम इंटर कॉलेज की आरती देवी द्वितीय और कमला बालिका इंटर कॉलेज फतेहपुर की अंशिका सिंह और पारंपरिक कहानी वाचन में जीजीआई प्रतापगढ़ की माधुरी साहू प्रथम, जीजीआईसी फाफामऊ की प्रियांशी केसरवानी द्वितीय और सरदार बल्लभ इंटर कॉलेज कौशाम्बी की अंजली तृतीय रहीं.
समाज को आगे बढ़ाने में स्त्रित्त्यों का महत्वपूर्ण योगदान
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में व्याख्यान का आयोजन हुआ. मुख्य वक्ता डॉ. रश्मि यादव ने कहा कि वर्तमान में हम सभी के लिए यह अत्यंत सौभाग्य का विषय है कि हमारे देश की राष्ट्रपति, प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलपति सभी नारी हैं तथा समाज को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे रही हैं. समाज को आगे बढ़ाने में स्त्रित्त्यों का प्राचीनकाल से ही अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान रहा है. प्रो. प्रयाग नारायण मिश्र ने कहा कि वैदिक साहित्य के महत्वपूर्ण उपदेशों का उपयोग हमारे समाज में स्त्रित्त्यों की स्थिति को सुधारने तथा आगे बढ़ाने के लिए किया जा सकता है. इस अवसर पर डॉ. संत प्रकाश तिवारी, प्रो. अनिल प्रताप गिरि, डॉ. निरुपमा त्रिपाठी, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. तेज प्रकाश रहे.
इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क