×

Allahabad झूंसी के बाद करछना में मिली सेना की जमीन

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  रक्षा संपदा कार्यालय ने पिछले दिनों प्रयागराज के करछना, वाराणसी के राजघाट और गोरखपुर के रामगढ़ तालाब में सेना की जमीन को खोज निकाला है. 200 ड़ जमीन दशकों से सेना के दस्तावेजों में कैद थी. दस्तावेज के आधार पर महीनों जांच के बाद  जिलों में सेना की जमीन का पता चला. तीनों भूखंडों पर अवैध कब्जा भी मिला है.

रक्षा संपदा के दस्तावेजों से करछना में सेना की 200 ड़ जमीन होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद रक्षा कार्यालय ने जमीन की तलाश शुरू की. यह जमीन रक्षा संपदा के दस्तावेजों में कार्यशाला के नाम से दर्ज है. इस भूखंड पर सेना की कोई कार्यशाला थी, ऐसी जानकारी किसी को नहीं है. मौके पर कार्यशाला का प्रमाण भी नहीं मिला है. इससे पहले रक्षा संपदा कार्यालय ने झूंसी में 75 ड़ जमीन खोजी थी. झूंसी की जमीन कई कुछ हिस्से में अवैध कब्जा है. इसी प्रकार वाराणसी के राजघाट और गोरखपुर के रामगढ़ तालाब में 50-50 ड़ जमीन भी खोजी गई. इनके अलावा और भी जिलों में जमीन की तलाश की जा रही है. रक्षा संपदा अधिकारी एके मिश्रा ने बताया कि सुलतानपुर और चित्रकूट में सेना का आधार नहीं है, लेकिन नों जिलों में जमीन मिली. विभाग के दस्तावेजों के अनुसार और भी जिलों में जमीन की खोजबीन की जा रही है. जो जमीन मिल चुकी, उनपर अब अवैध कब्जे का सर्वे होगा. इसके बाद अवैध कब्जा हटाया जाएगा.

पड़िला में एयरपोर्ट की फिर होगी पैमाइश

पड़िला के पास सेना की हवाई पट्टी की फिर पैमाइश होगी. इर बार रक्षा संपदा कार्यालय लेखपालों के साथ पैमाइश करेगा. 1100 ड़ भूखंड पर फैली हवाई पट्टी संयुक्त पैमाइश में अवैध कब्जा देखा जाएगा. अब हवाई पट्टी से अवैध कब्जा हटाकर इसकी घेरेबंदी करने की योजना है. इससे पहले भी हवाई पट्टी का  बार सर्वे हो चुका है.  बार सर्वे के बाद सेना ने हवाई पट्टी से कई अवैध कब्जा हटाया था. अवैध कब्जे पर कार्रवाई से पहले वहां रहने वालों को नोटिस दी गई थी.

 

 

इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क