×

Allahbad बाल संरक्षण गृह में बालक का यौन शोषण,बालिकाएं जाएंगी खुल्दाबाद
 

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  राजरूपपुर स्थित बाल संरक्षण गृह में रह रहे एक बालक के यौन शोषण का मामला सामने आया है. संरक्षण गृह में आवासित बालक कि मां ने आरोप लगाया कि 24 अगस्त को वह बेटे से मिलने गई तो उसकी पैंट में पीछे से खून लगा था. एक अन्य बालक ने बाल कल्याण समिति के सामने बालगृह के अधीक्षक पर आरोप लगाया है कि उन लोगों ने उसकी पिटाई की है. यह बालक जिस समय पिटाई का आरोप लगा रहा उस वक्त संरक्षण गृह की अधिकारी भी वहां मौजूद थीं. यहां चिकित्सा की व्यवस्था नहीं है. मामला  हुई बाल कल्याण समिति की बैठक मे उठा, जिसकी अध्यक्षता डीएम कर रहे थे.

इस बैठक के दौरान बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने संरक्षण गृह में पिछले दिनों हुई जांच की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की. रिपोर्ट में आया है कि राजरूपपुर में संचालित जगवंती बाल संरक्षण गृह में कुल 28 बच्चे रह रहे हैं. इसमें तमाम बच्चे कुपोषण के शिकार हैं. बाल कल्याण समिति के निरीक्षण पाया गया कि यहां बच्चों को खाना ठीक से नहीं दिया जा रहा है. बासी भोजन दिया जाता है. बच्चों ने बताया कि पिछले दिनों कुछ बच्चों को टीबी हो गई तो उनकी सेवा में स्वस्थ बच्चों को लगा दिया गया था. यहां पर चार मानसिक दिव्यांग बच्चे भी रह रहे हैं, जिसमें दो बालिग हो गए हैं. आरोप है कि ये दोनों बच्चे भी वहां रहने वाले अन्य बच्चों को परेशान कर रहे हैं. वहीं, सहयोग संस्था की ओर से संचालित संप्रेक्षण गृह की जांच में कर्मचारियों की लापरवाही की बात सामने आई है. यह मुद्दा भी आज हुई बैठक में उठा. डीएम ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की. डीएम ने राजरूपपुर के संरक्षण गृह की जांच मजिस्ट्रेट को करने के लिए कहा, वहीं डीपीओ पंकज कुमार मिश्र से सहयोग संस्था की जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है. सीडब्ल्यूसी की बैठक एक साल में न होने पर डीएम ने कहा कि बैठक समय-समय पर कराएं.


इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क