×

Allahbad खतरनाक ट्रेंड : रेप के बदले दर्ज कराए जा रहे रेप के केस
 

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  हत्या और रेप जैसे मामलों में अब ऐसी पाबंदियां लगने लगी हैं कि पुलिस को भी कुछ समझ नहीं आ रहा है. रेप की जगह रेप केस दर्ज करने का नया चलन शुरू हो गया है। रेप पीड़िता के परिजनों पर क्रास केस दर्ज कर पुराने मामले को निपटाने का दबाव बनाया जा रहा है। ऐसे मामलों में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं. तमाम जानकारी होने के बाद भी पुलिस क्रॉस केस में गिरफ्तारी से नहीं कतराती है. केस एक से चार तक सिर्फ हॉलमार्क होते हैं।

ऐसे ही एक मामले से परेशान दुष्कर्म पीड़िता की मां ने  मंगलवार को एसएसपी कार्यालय में जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. रेप के एवज में उसके परिवार के लोग रेप के क्रास केस में फंस गए हैं. पुलिस की क्राइम फाइल की जांच से पता चलता है कि क्रॉस केस दर्ज करने की साजिश रची गई है। सबसे पहले रेप पीड़िता को तैयार किया जाता है। फिर संबंधित थाने में स्थापित कर प्राथमिकी दर्ज की जाती है। कुछ माह पूर्व हंडिया थाने में दर्ज मामले की जांच में खुलासा हुआ कि वादी ने पांच हजार रुपये लेकर फर्जी दुष्कर्म का प्राथमिकी दर्ज करायी थी. ऐसे में पुलिस पीड़िता 164 के कोर्ट में बयान के आधार पर कार्रवाई करती है.

इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क