×

Aligarh  क्वार्सी थाना क्षेत्र के ताला नगरी स्थित डीपीएस के पास गाय बचाने में हुआ हादसा

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  थाना गोंडा क्षेत्र दरबर की मढ़ी के रहने वाले एक युवक ने पत्नी के मायके से न आने पर फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. चार माह पूर्व ही युवक की शादी एटा की युवती से हुई थी. घटना को लेकर घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है.

23 वर्षीय नीतू पुत्र भगवती प्रसाद निवासी मढ़ी दरबर गोंडा की शादी 11 जुलाई को कोमल देवी गांव बादामपुर थाना मारेरा जनपद एटा के साथ हुई थी. नीतू का आए दिन ससुराल वालों से झगड़ा होता था. नीतू के बड़े भाई मनोज शर्मा जो यूपी पुलिस में नौकरी करते हैं उन्होंने बताया कि ससुराल वाले नीतू से पैसा मांगते थे. नीतू ने कई बार पैसे दिए हैं. इसकी सूचना नीतू ने गोंडा थाने में सात दिन पूर्व लिखित में दी थी. पत्नी के मायके से न आने पर  की शाम 630 बजे नीतू ने कमरे में फांसी लगा ली. उसे उपचार को अलीगढ़ ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.  शव का पोस्टमार्टम कर शाम को अंतिम संस्कार किया गया. तीन भाईयों में नीतू सबसे छोटा था. नीतू के घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

क्वार्सी थाना क्षेत्र के तालानगरी स्थित डीपीएस स्कूल के पास  गाय बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में किशोर की मौत हो गई. जबकि उसके दो दोस्त सुरक्षित कार से बाहर आ गए. हादसे से परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

हरदुआगंज थाना क्षेत्र के गांव कलाई निवासी कुनाल पुत्र मुकेश कुमार विजडम पब्लिक स्कूल में कक्षा दसवीं की पढ़ाई कर रहा था. पिता मुकेश दिल्ली में निजी कंपनी में नौकरी करते हैं. बड़ा भाई दिल्ली में रहता है. इन दिनों कुनाल की बुआ बबली आई हुई हैं, जो दिल्ली में रहती हैं.  सुबह कुनाल अपनी बुआ के बेटे कृष्णा के साथ कार लेकर अपने दोस्तों से मिलने अलीगढ़ आया था. इसके बाद दोस्तों के साथ वह कार से वापस लौट रहा था. कृष्णा कार चला रहा था, तभी तालानगरी के आवासीय क्षेत्र में तेज रफ्तार में कार अनियंत्रित हो गई और पलट गई. हादसा देख राहगीर आ गए. कार में बैठे तीनों किशोर सकुशल बाहर आ गए. कुनार के सिर में गंभीर चोट आ गई. राहगीरों ने बमुश्किल उसे कार से बाहर निकाला. हादसे में कुनाल की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही क्वार्सी व हरदुआगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटनास्थल क्वार्सी में था तो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दोनों दोस्तों को अधिक चोट नहीं आई, जिसके चलते वे चले गए. उधर खबर मिलते ही परिजन भी अलीगढ आ गए. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

रील बनाने की भी चर्चा हादसे के समय कार सवार तीनों दोस्त मोबाइल से रील बना रहे थे. चर्चा है कि रील बनाते समय कार अनियंत्रित होकर पलट गई. पुलिस इस बिंदू पर भी जांच कर रही है.

इंस्पेक्टर क्वार्सी विजय कांत शर्मा ने बताया कि कार पलटने से किशोर की मौत हुई थी. वह दोस्तों के साथ कार से घूमने निकला था. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.

 

 

अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क