×

Aligarh गोशालाओं की खामियां जल्द दूर हों

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क डीएम ने गोशालाओं की निरीक्षण कर हकीकत देखी। नगर निगम की बरौला जाफरा बाद व वाजिदपुर गोशाला का डीएम ने निरीक्षण किया। यहां पर गोवंश को मुहैया कराए जा रहे चारे से लेकर अन्य व्यवस्थाओं को देखा। डीएम ने अफसरों को निर्देश दिए कि ठंड को लेकर गोशालाओं में विशेष व्यवस्था करें ताकि गोवंश ठंड की चपेट में नहीं आएं।


इसको लेकर डीएम ने बुधवार को अफसरों के साथ गोशालाओं का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी। डीएम ने कहा कि सड़कों पर आवारा पशु नहीं दिखाई देने चाहिए। निजी पशु पालक गोवंश को बांधकर रखें और सड़कों पर आवारा पशु न टहलें इसकी जिम्मेदारी नगर निगम के अफसरों की रहेगी। गो सेवा से बड़ा और कोई पुण्य नहीं होता। एसडीएम, सीवीओ, बीडीओ एवं गौ संचालकों को निर्देशित किया कि वह गौशालाओं में गोवंशों के खाने-पीने एवं स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। नगर निगम की बरौला जफराबाद बाईपास गौशाला में 227 गोवंश पाए गए। गोशाला की स्थिति बेहतर एवं संतोषजनक मिली। अभिलेखों के लिए सभी रजिस्टर व्यवस्थित पाए गए।
अलीगढ न्यूज़ डेस्क