×

Aligarh  युवक को गोली मारने पर लोगों ने दो आरोपियों को धुना, बाइक फूंकी

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  थाना क्षेत्र के गुरसिकरन गांव में पड़ोसियों में बीच मामूली कहासुनी में गोली मारने की घटना सामने आई. पड़ोसी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर जीतू को गोली मार दी. गोलीकांड के बाद बौखलाएं ग्रामीणों ने दो आरोपियों को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी. वहीं आरोपियों की बाइक तक को आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने पहुंचकर दोनों आरोपी को हिरासत में लिया, जबकि मुख्य आरोपी फरार हो गया. घायल जीतू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

गुरसिकरन गांव का मूल निवासी राजू पुत्र लाखन सिंह कई सालों से हरदुआगंज के बुढासी रोड पर रहता है. गुरसिकरन में राजू के पड़ोसी जीतू पुत्र भूरा सिंह का मकान है. ग्रामीणों के अनुसार गांव पहुंची राजू की बेटी व जीतू की पत्नी अंजू के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसकी जानकारी होने पर राजू का पुत्र धर्मेंद्र पहुंचा. उसके साथ हरदुआगंज निवासी आदर्श जादौन व लखन पुत्र नन्हें भी थे. महिलाओं की कहासुनी को लेकर जीतू व धर्मेंद्र में बहस शुरू हो गई. आरोप है कि धर्मेंद्र ने अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर जीतू पर दो फायर झोंक दी. पहली गोली जीतू के पैरों के बीच से निकल गई, लेकिन दूसरी गोली पेट में जा लगी. गोली चलने पर मची चीख पुकार के बीच खुद को घिरते देख तीनों आरोपी पास ही मकान की छत के कमरे बंद हो गए. लोगों को पास आने पर गोली मारने की धमकी देने लगे. गुस्साए लोगों ने उनकी बाइक को आग के हवाले कर कमरे का दरवाजा तोड़ दिया. जहां से धर्मेद्र भाग निकला, जबकि आदर्श जादौन व लखन की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही हरदुआगंज थाने की पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने दोनों आरोपी को हिरासत में लेकर घायल जीतू को अस्पताल में भर्ती कराया. गोलीकांड के बाद गांव में तनाव की स्थिति व्याप्त है. शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस की तैनाती की गई है.

गुरसिकरन गांव में मामूली विवाद में एक युवक को गोली मारने की घटना हुई है. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं फरार मुख्य आरोपी की तलाश जारी है.

अकमल खान, सीओ अतरौली.

 

 

अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क