×

Aligarh  गांवों के तालाबों में पहुंचेगा कीटाणु रहित फिल्टर पानी, एसएलडब्लूएम योजना के तहत 27 करोड़ से 65 ग्राम पंचायतों में चल रहा कार्य
 

 


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना के तहत पंचायत राज विभाग ने प्रदेश में नई पहल की है. विभाग ने योजना में चयनित पंचायत में सिल्ट व फिल्टर चैंबर के साथ ही कीटाणु रहित पानी तालाबों में पहुंचाने को वेटलैंड बना रहा है. जिले के खैर ब्लाक के गोमत में प्रदेश का पहला वेटलैंड बनकर तैयार हो गया है. इसके जरिए गांव का गंदा पानी नालियों से इन चेंबरों से होकर कीटाणुरहित फिल्टर होकर तालाब में जा रहा है. एडीपीआरओ मो. राशि की माने तो इस विधि से पानी का आक्सीजन लेबर भी बढ़ जाता है, जो जलीय जीव के लिए उपयोगी होगा. यही नहीं इसका पानी कृषि कार्य में भी प्रयोग हो सकेगा.

स्वच्छ भारत मिशन के तहत एसएलडब्लूएम योजना के तहत प्रदेश में 4173 ग्राम पंचायत को मॉडल बनान कार्य चल रहा है. इसी क्रम में 27 करोड़ रुपये से जिले 65 ग्राम पंचायत व 75 राजस्व गांवों में योजना केतहत पालीथिन बैंक, कचरा कंचन केंद्र, सोख पीट, सामुदायिक सोख पिट, सिल्ट व फिल्टर चैंबर आदि बनाया जा रहा है. इसमें से दर्जन भर ग्राम पंचायतों में लगभग कार्य पूरा भी हो चुका है.
इस प्रकार की है विधि पूरे गांव का गंदा पानी नाली-नाला से होकर तालाब में जाता है. मगर तालाब में गिरने से पहले इस पानी को तीन श्रेणियों से होकर गुरना पड़ता है. पहला सिल्ट चैंबर. यहां पर पूरे गांव क सिल्ट आकर रुक जाता है और पानी भीतर से निकल फिल्टर चेंबर में पहुंच जाता है. फिल्ट चेंबर में कुछ अवशेष कूड़ा करकट रूकने के बाद से पानी फिल्टर होकर जमीन की सतह से वेट लैंड में पहुंच जाता है. यहां पर बोये गए केना केली पौधे इस जल को कीटाणु रहित करते है. इसके बाद से पानी तालाब में गिरता है.


अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क