×

Aligarh  क्वार्सी चौराहे पर अगले माह से बनेगा फ्लाईओवर,शासन से अनुमोदित हो चुका फ्लाई ओवर का कार्य, पीएमजीएसवाई से लिखित में स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश

 
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  रामघाट रोड के क्वार्सी चौराहे पर फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य जनवरी 20 से शुरू हो जाएगा. शासन से निर्माण कार्य को अनुमोदन मिल चुका है.
 को 50 लाख व एक करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त रवींद्र ने जानकारी दी. कहा कि फ्लाई ओवर का निर्माण जनवरी में शुरू होगा, एजेंसी ने नाप तौल शुरू कर दी है. इस फ्लाई ओवर के बनने से तालानगरी, क्वार्सी बाईपास, एटा चुंगी व अतरौली से शहर में आने वाले लोगों को जाम नहीं झेलना होगा. निर्माणाधीन परियोजनाओं में देरी पर अफसरों को फटकार लगाई. कई अफसरों का स्पष्टीकरण तलब किया. परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त रवींद्र ने कहा कि कार्यदायी संस्थाएं करार के मुताबिक काम नहीं करतीं हैं तो ठेकेदार नोटिस देकर अर्थदंड लगाएं. मनमानी करने वालों को काली सूची में डालें. स्मार्ट सिटी के कार्यों को लेकर मंडलायुक्त ने नाराजगी जाहिर की. कहा कि सारसौल व क्वार्सी चौराहे पर चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता में सुधार की आवश्यकता है. स्मार्ट सिटी के अफसरों को कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी. जल निगम के अफसरों को निर्देश दिए कि पाइप लाइन डालने को खोदी गई सड़कों को पुराने स्वरूप में लौटाएं. काम नहीं कर पा रहे हैं तो जिम्मेदारी नगर निगम को दें.

 राजस्व वृद्धि का लक्ष्य प्राप्त नहीं किया तो कार्रवाई
आगरा डिवीवीएनएल के निदेशक वाणिज्य डिस्काउंट ने  को जोन के सभी बिजली अधिकारियों की बैठक की. जिसमें उन्होंने हाई प्रोटॉनशियल डिवीजन की प्रगति की समीक्षा की. शाम को साढ़े सात बजे निदेशक अजय कुमार अग्रवाल अलीगढ़ पहुंचे. लाल दिग्गी बिजली घर पर स्थित नगरी सर्कल के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में जो उनके सभी अधिकारियों की मीटिंग बुलाई. मीटिंग से मुख्य अभियंता सुबोध कुमार शर्मा और अधीक्षण अभियंता रविकांत मिश्रा ने निदेेशक का स्वागत किया.  फिसद राजस्व वसूली न होने पर वितरण खंड प्रथम द्वितीय और चतुर्थ के अधिशासी अभियंता को जमकर फटकार लगाई. कहां कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कॉरपोरेशन से मिले लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है.

अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क