×

Aligarh  कला के माध्यम से सौंदर्य की सृष्टि
 

 


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   राज्य ललित कला अकादमी की ओर से  धर्म समाज कॉलेज शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कला आचार्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.


कला प्रदर्शनी का उद्घघाटन राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विवि के कुलपति प्रो. चन्द्रशेखर व धर्म समाज प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, सचिव राजीव अग्रवाल, रमेश चन्द्र ने फीता काटकर किया. विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा भेजे गए कलात्मक चित्रों का अवलोकन किया. कुलपति प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि सभी के भीतर कलाकार छुपा हुआ है. कलाकार अपनी कलाकृति के माध्यम से सौन्दर्य की सृष्टि करता है. सचिव राजीव अग्रवाल ने कहा कि कला आचार्य प्रदर्शनी के आयोजन से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन होता है. डा. रमेशचन्द्र ने कलाओं के विविध रूपों सहित योग के सन्दर्भ में विस्तार से अपने विचार व्यक्त किए. संयोजिका डा. सुनीता गुप्ता ने कहा कि अलीगढ़ एवं मेरठ मंडल के विभिन्न जिलों से कला गुरुओं की 40 कलाकृतियां प्रदर्शनी में प्रदर्शित की गई हैं. संचालन नंदराम ने किया. इस मौके पर प्राचार्य प्रो एके गुप्ता, राजीव अग्रवाल रेमंड्स, डा. जितेन्द्र कुमार, डा. राजमणि, डा. कमलेश, नवनीत सिंह , डा. रुचिन वर्मा, अतुल अग्रवाल , संजय गोयल, उपेंद्र अग्रवाल, ललित कुमार, डा. भरत सिंह, डा. बीना अग्रवाल, डा. ज्योत्साना, चंदेल , डा. वेदवती राठी, डा. राजेश, डा, ईश्वर चंद गुप्ता, डा. एसए जफर मौजूद रहे. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रिद्धिमा, चंचल, कशिश, प्रभाकर मिश्रा, इशिका वार्ष्णेय, नितेश सिंह, अनुष्का वर्मा, संजना, सूजल मिश्रा का योगदान रहा.


अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क