×

Aligarh  स्टोर में सहायक लेखाकार की सीएम से हुई शिकायत

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  बिजली निगम के अधिकारियों का लीला अपरमपार है. कारपोरेशन के इतनी सख्ती के बाद भी अधिकारी मनमानी करने से नहीं चूक रहे हैं. दरअसल अलीगढ़ के विद्युत भंडार में इन दिनों एक सहायक लेखाकर की तैनाती चर्चा का विषय बना हुआ है. स्टोर में सहायक लेखाकर का पद ही नहीं है. यही नहीं यहां पर उप मुख्य लेखाधिकारी का भी पद नहीं है. बावजूद इस पर तैनाती है. मामला सीएम से शिकायत के बाद चर्चा में आया है.

अलीगढ़ से राम शरन ने सीएम से बिजली निगम में चल रहे गड़बड़झाला की शिकायत की है. जिसमें कहा कि 15 से तैनात बाबू का कुछ माह पहले सहायक लेखाकार के पद पर पदोन्नति हुई थी. अधिकारियों से मिलीभगत कर तैनाती भंडारण में करा लिया. लेकिन सहायक लेखाकर का पद जिले के भंडार में है ही नहीं. 15 में विद्युत भंडार खंड के नियम संख्या 1010 में दिए गए नियम के अनुसार अलीगढ़ के भंडार खंड में सिर्फ सहायक लेखाधिकारी की ही तैनाती की जा सकती है. शिकायतपत्र में बताया कि वह पहले क्षेत्रीय लेखा कार्यालय में बाबू के पद पर कार्यरत था. 23 में उसकी पदोन्नति हुई थी. शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि राहुल को नियमित तैनाती दी जानी थी, लेकिन नियमित तैनाती नहीं हुई. बल्कि उसको अलीगढ़ भंडार खंड का प्रभार दे दिया गया.

डिस्काम से सहायक लेखाकार की तैनाती का आदेश आया है. जिसके तहत उससे कार्य लिया जा रहा है. उच्चाधिकारियों के आदेश के तहत कार्य किया जा रहा है.

अमित यादव, एक्सईएन, स्टोर

 

 

अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क