×

Aligarh  राष्ट्रस्तरीय ताइक्वांडो में अलीगढ़ ने जीते आठ पदक

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   कानपुर के द स्पोर्ट्स हब में आयोजित तीन दिवसीय सब जूनियर एवं कैडेट राष्ट्रीय स्तरीय ताइक्वांडो क्योरगी एवं पुमसे प्रतियोगिता में अलीगढ़ के एक स्वर्ण समेत आठ पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया है. जिले के 14 बच्चों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है.

16 से 18  तक कानपुर में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. क्योरगी कैडेट बालिका 172 सेमी में मान्या अग्रवाल ने रजत पदक प्राप्त किया. क्योरागी कैडेट बालक वर्ग 186 सुमित कुमार ने कांस्य पदक पदक प्राप्त किया. सब जूनियर पुमसे फ्री स्टाइल पुमसे मिक्स टीम में हेमंत कुमार देवांश शर्मा, इति अग्रवाल, आराध्या, नाइक, सांची उपाध्याय ने कांस्य पदक प्राप्त किया. कैडेट पुमसे बालिका टीम वर्ग में मान्या अग्रवाल, मिन्जा जेहरा, सबरीना शेख ने रजत पदक प्राप्त किया. फ्रीस्टाइल पुमसे एकल वर्ग में सानवी सिंह ने स्वर्ण पदक तथा बालक वर्ग में श्रीश बंसल ने रजत पदक प्राप्त किया, कैडेट फ्री स्टाइल पुमसे मिक्स टीम में मान्या अग्रवाल, श्रद्धांजलि नाइक, मिन्जा जेहरा, काव्यांश शर्मा, शिरीष बंसल ने कांस्य पदक प्राप्त किया.

यात्री की चेन चुराने वाली महिला गिरफ्तार

पैसेंजर ट्रेन में चोरी हुई महिला की चैन को जीआरपी अलीगढ़ ने बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 11 जुलाई को महिला पैसेंजर ट्रेन में चढ़ रही थी. इसी दौरान एक महिला ने पीड़ता की चेन पर हाथ साफ कर लिया. आरोपी महिला अनीता मथुरा निवासी है. बरामद माल की अनुमानित कीमत लगभग 90 हजार आंकी गई है. जीआरपी ने मुकदमा दर्ज की अभियुक्ता को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार करने करने वाली टीम में एसआई अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल नवीन कुमार, मोनिका शामिल रही.

 

 

अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क