×

Aligarh  डकैती का मास्टर माइंड मुठभेड़ में गिरफ्तार

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  सुल्तानगंज (हरीपर्वत) निवासी कैमिकल कारोबारी दिलीप गुप्ता के घर डकैती पड़ी थी. वारदात के दौरान बदमाशों ने कारोबारी को पीट-पीटकर मार डाला था. पुलिस ने घटना के मास्टर माइंड कासिम को  देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किया. बदमाश के पैर में गोली लगी. बदमाश उसी बुलट पर सवार था जिससे घटना करने आया था. पुलिस ने बदमाश अस्पताल में भर्ती कराया. बदमाश यह बोल रहा है कि उन्हें ज्यादा माल नहीं मिला था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि घटना के बाद से पुलिस की टीमें कासिम और नौकर लोकेश की तलाश में जुटी थीं. पुलिस ने चेकिंग के दौरान कासिम को पालीवाल पार्क में घेरा. उसने पुलिस को देखकर फायरिंग करके भागने का प्रयास किया. पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई. एक गोली कासिम के पैर में लगी. वह जख्मी हो गया. उसके पास से एक तमंचा बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि बदमाश के पास से डकैती में प्रयुक्त बुलट और 3650 रुपये मिले हैं. कासिम ने पुलिस को बताया कि लोकेश ने सूचना दी कि सेठ के घर पर मोटा माल मिलेगा. उसकी सूचना पर उन्हें यकीन हो गया. लोकेश कारोबारी के यहां नौकरी करता था. उसने दावा किया था कि उसकी बात खाली नहीं जाएगी. इसलिए उन्होंने वारदात का ताना-बाना बुना. डीसीपी सिटी ने बताया कि घटना में शामिल तीन बदमाश अभी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. नौकर लोकेश, आशु ठाकुर और सालिब भी जल्द पकड़े जाएंगे. बदमाशों ने कुल कितना माल लूटा था इसे लेकर असमंजस की स्थिति है. कारोबारी की पत्नी लता गुप्ता ने दावा किया था कि उनके यहां 50 लाख रुपये का डाका पड़ा था. जबकि अभी तक पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में ऐसा कुछ निकलकर सामने नहीं आया. पुलिस यह बोल रही है कि बदमाशों के हाथ ज्यादा माल नहीं लगा था.

 

 

अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क