Aligarh कैंसर पीड़ितों की मदद पुनीत कार्य डॉ. जोशी
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क इनरव्हील क्लब ऑफ इलाहाबाद ईस्ट की ओर से एनसीजेडसीसी के प्रेक्षागृह में कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए अरुणिमा पहली किरण उम्मीद की कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शुभांरभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, विशिष्ट अतिथि पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त डॉ. शिखा दरबारी और स्त्रत्त्ी एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ.अमृता चौरिसया ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया.
डॉ. जोशी ने कहा कि कैंसर जैसी घातक बीमारी पीड़ित लोगों की मदद करना एक पुनीत कार्य है, क्योंकि बड़ी संख्या में लोग इलाज कराने में सक्षम नहीं होते. डॉ. दरबारी ने क्लब के सामाजिक सरोकार की सराहना की. डॉ. चौरसिया ने कहा सर्वाइकल कैंसर के टीके लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए. उन्होंने क्लब की ओर से चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान की सराहना की. कथक केंद्र की प्रमुख उर्मिला शर्मा के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम की मोहक प्रस्तुति की गई. गायक सूर्य कुमार दुबे के म्यूजिकल ग्रुप की ओर से संगीतमय प्रस्तुति की गई.
डॉ. उदय प्रताप सिंह की ओर से अतिथियों को सम्मानित किया गया. क्लब की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा गुप्ता और अरुणिमा खरे को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर हुई मिसेज प्रयागराज प्रतियोगिता में राखी जायसवाल विजेता रहीं. प्रथम रनर अप दिव्यानी रस्तोगी और द्वितीय रनर अप नूतन सिंह रहीं. इम मौके पर अध्यक्ष सुधा त्रिपाठी, सचिव ज्योति श्रीवास्तव, सरिता खुराना, श्वेता मित्तल, शिवानी साध, सुमन अग्रवाल, शैलजा मधु, सुषमा अग्रवाल मौजूद रहीं.
साईं क्लब ने फाफामऊ को हराया
साईं क्लब ने अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में फाफामऊ क्लब को 45 रन से हराया. सोरांव स्थित गंगा डिग्री कॉलेज मैदान पर साईं क्लब ने 143 रन (हर्षित 49, विक्की 38, रमन सिंह 3/29, मोहम्मद नुजैफ 2/23) बनाए. जवाब में फाफामऊ क्लब 98 रन (मोहम्मद नुजैफ 25, आर्यन यादव 13 नाबाद, मोहम्मद साहिल 3/15, वरुण 3/19, पुष्पेंद्र 2/23) ही बना सका. मैच में अजय कुमार एवं नितिन यादव अंपायर और आशीष भारतीय स्कोरर रहे.
अलीगढ़ न्यूज़ डेस्क