यशोदा बन भगवान ने किया किया दधीमंथन
Aug 10, 2024, 11:55 IST
अजमेर न्यूज़ डेस्क !!! अनंत प्रसाद गनेरीवाल की उपस्थिति में मंदिर के प्रमुख आचार्य सृष्टि मिश्रा ने भगवान की आरती की। इसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। वहीं संस्कार भारती के कलाकारों ने संगीतमय भजन प्रस्तुत किये. इसी प्रकार नए रंगजी मंदिर में भी भगवान का भव्य शृंगार कर उन्हें झूले में विराजमान किया गया। विद्युत झांकियां सजाई गईं और ऋषिकेश के दर्शन कराए गए।