×

Ajmer  जनरल स्टडीज ऑफ राजस्थान सहित 7 विषयों की मॉडल आंसर-की जारी

 

राजस्थान न्यूज़ डेस्क   राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के विभिन्न विषयों में से जनरल स्टडीज ऑफ राजस्थान, केमिस्ट्री, मैथेमेटिक्स, फिजिक्स, जू लॉजी, बॉटनी और जियोलॉजी की मॉडल उत्तर कुंजिया मंगलवार को वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं। अभ्यर्थी बुधवार से ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।


आयोग संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आयोग द्वारा 22 से 24 सितंबर 2021, 28 सितंबर 2021 से 06 अक्टूबर 2021 एवं 08 व 09 अक्टूबर 2021 तक इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। इन विषयों की मॉडल उत्तरकंुजियों पर यदि किसी भी अभ्यर्थी कोई आपत्ति हाे तो निर्धारित शुल्क के साथ 24 से 26 नवंबर 2021 काे रात्रि 12ः00 बजे तक अपनी आपत्ति आॅनलाइन दर्ज करवा सकता है। आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रमानुसार ही प्रविष्ट करना होगा। उक्त परीक्षा के मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आपत्ति प्रामाणिक पुस्तकों के प्रमाण सहित आँनलाइन ही प्रविष्ट करें । वांछित प्रमाण संलग्न नहीं हाेने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। साथ ही उक्त परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाते हैं, तो उन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

अजमेर न्यूज़ डेस्क