×

देवनानी का जैन समाज ने किया अभिनंदन

 
अजमेर न्यूज़ डेस्क !!! विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को सरकार द्वारा अजमेर में संत विद्यासागर पेनोरमा के निर्माण एवं नगर निगम द्वारा महावीर सर्किल स्थित कीर्ति स्तंभ के बाहर से अतिक्रमण हटाने पर बधाई दी गई। समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी गुरुवार शाम देवनानी के आवास पर पहुंचे.

श्री पार्श्व नाथ दिगंबर जैसवाल जैन मंदिर समिति केसरगंज के श्री 1008 पवन जैन और लोकेश जैन, श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा समिति के सुशील बाकलीवाल, कमल कुमार जैन, पुखराज पहाड़िया, पार्षद रूबी जैन, प्रवीण जैन, प्रवीण गादिया, पंचायत छोटा ढाडा नसियां के दिनेश पाटनी, नितिन जैन, श्रेयांश जैन, गौरव जैन, सुशील बाकलीवाल सहित अन्य उपस्थित थे। सभी ने बधाई पत्र देकर देवनानी को धन्यवाद दिया।