×

Ajmer  पशु चिकित्सा अधिकारी परीक्षा 2019: 34 महीने का इंतजार खत्म
 

 

राजस्थान न्यूज़ डेस्क,  पशुपालन विभाग में पशु चिकित्सा अधिकारी बनने का ख्वाब संजोए बैठे प्रदेश के 1878 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू की डेट के लिए 34 महीने का इंतजार करना पड़ा। आयोग ने अब इन अभ्यर्थियों को खुशखबरी दी है। इसी महीने की 29 तारीख से इंटरव्यू का पहला चरण शुरू होने जा रहा है। आयोग एक बोर्ड में ही इंटरव्यू लेने की तैयारी कर रहा है।

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 2019 में पशु चिकित्सा अधिकारी के 900 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। आयोग ने इस भर्ती की संवीक्षा परीक्षा का आयोजन 2 अगस्त 2020 को करा लिया था। इससे संभावना यही जताई जा रही थी कि आयोग इस भर्ती को जल्दी पूरी कर लेगा।

26 नवंबर 2020 को ही आयोग ने संवीक्षा परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया था। इसमें कुल 1878 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया था। इससे ऐसा लगने लगा था कि 2020 के अंत में नहीं तो 2021 की शुरुआत में ये भर्ती पूरी हो जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अभ्यर्थियों का एक वर्ग परिणाम से असंतुष्ट होकर कोर्ट पहुंच गया।

मामला लंबे समय तक कोर्ट में ही अटका रहा। अभ्यर्थी अंकित सेठी और अन्य ने बताया कि भर्ती में हो रही देरी के चलते इंटरव्यू के लिए पात्र होने के बावजूद भी अभ्यर्थी इंतजार ही करते रहे। अब आयोग ने एक दिन पहले ही इंटरव्यू की तिथि जारी की है, इससे अभ्यर्थियों को राहत मिली है। एक ही बोर्ड में आयोग ने 29 सितंबर से 11 अक्टूबर तक का इंटरव्यू का पहले चरण का शेड्यूल जारी किया है। इस अवधि में शनिवार व रविवार को छोड़ दें तो केवल 9 दिन इंटरव्यू होंगे। एक दिन में 12 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू हो सकते हैं। दो पारियों में इंटरव्यू होंगे।


अजमेर न्यूज़ डेस्क!!!