×

Agra  ताज निहारने में आ रही टिकट की बाधा, ऑफलाइन में भी रही दिक्कत 
 

 


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   चांदनी रात में ताज को निहारना स्वप्न सरीखा हो गया है क्योंकि इसके लिए सात दिन पहले ही ऑनलाइन बुकिंग हो सकेगी जबकि विदेशी पर्यटक कई महीने पहले ही भारत भ्रमण का प्रोग्राम बना लेते हैं यह विषय आगरा डेवलपमेंट फाउंडेशन के सचिव केसी जैन ने केन्द्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी को भेजे गए पत्र में रखा है मांग रखी है कि व्यवस्था में कम से कम 120 दिन का समय दिया जाना चाहिए
उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश के बाद ताजमहल के रात्रि दर्शन की ऑनलाइन बुकिंग की अनुमति दी गई है इसी क्रम में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा 1 मई 2023 से ऑनलाइन बुकिंग शुरू की गई दूसरे देश से आने वाले पर्यटक असुविधा से बचने के लिए हवाई जहाज, होटल व टैक्सी आदि की बुकिंग पहले ही कर लेते हैं लेकिन एएसआई ने ताज के मामले में मात्र सात दिन पहले ही यह सुविधा दी है

उनके अनुसार 120 दिन का समय देने से अधिक पर्यटक ताज को रात्रि में निहार सकेंगे एएसआई को भी अधिक राजस्व प्राप्त होगा और रात्रि प्रवास भी बढ़ेगा
ऑफलाइन में भी रही दिक्कत ऑफलाइन टिकट लेकर ताज के रात्रि दीदार करने की व्यवस्था भी परेशानी वाली थी पांच साल में महज 32,628 ने रात में ताज देखा इसी अवधि में सूर्य की रोशनी में 1.56 करोड़ ने ताज देखा दिन की बजाए रात्रि दर्शन करने वालों की संख्या 0.2 फीसदी रही यदि टिकट का सही वितरण हो तो एक साल में बीस हजार लोग ताज को रात में देख सकते हैं


आगरा न्यूज़ डेस्क