×

Agra  स्वाइन फ्लू के लिए अलग इंतजाम नहीं, डेंगू वार्डों में रखे जाएंगे मरीज

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   ताजनगरी में  स्वाइन फ्लू का पहला मामला आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. चूंकि अभी तक यहां इसका कोई खतरा नहीं था, इसलिए विशेष तैयारी भी नहीं की गई. सरकारी अस्पतालों में बने डेंगू वार्डों में ही इनका इलाज होगा.

जिला अस्पताल में अलग से डेंगू वार्ड बना हुआ है. यहां 10 बेड हैं. इसी तरह एसएन मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में आइसोलेशन वार्ड है. यहां कोविड की तरह संक्रमण से निपटने की सुविधा है. 10 बेड का डेंगू वार्ड यहां भी बनाया गया है. इसके अलावा कई विभागों में नए आईसीयू भी बन गए हैं. मेडिसिन, सर्जरी, बाल रोग विभाग में भी आईसीयू वार्ड हैं. जरूरत पड़ने पर इनका इस्तेमाल किया जा सकता है. दोनों बड़े अस्पतालों के डेंगू वार्ड अभी तक खाली ही पड़े हैं. इक्का-दुक्का मरीज ही आए हैं. इसलिए फिलहाल स्वाइन फ्लू से निपटने के पर्याप्त इंतजाम हैं.

डेंगू के दो नए मरीज, 25 हुई संख्या

ताजनगरी में  डेंगू के दो नए मरीज मिले हैं. इनमें पश्चिमपुरी के रहने वाले 55 वर्षीय पुरुष और न्यू लॉयर्स कालोनी के 58 वर्षीय पुरुष शामिल हैं. इन्हें मिलाकर जिले में अब तक डेंगू के 25 मरीज सामने आए हैं. जबकि मलेरिया के मरीजों की संख्या 22 पहुंच गई है. जिला मलेरिया अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि दोनों की स्थिति ठीक है.

 

 

आगरा न्यूज़ डेस्क