×

Agra  खंदौली में चेकिंग करते गनमैन को गोली मारी

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   खंदौली थाना क्षेत्र के गांव मलूपुर में  की देर रात मथुरा रिफाइनरी की चेकिंग टीम के गनमैन ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध युवकों को टोका तो एक युवक ने गनमैन को गोली मार दी. गोली गनमैन के पेट में लगी है. साथी दूसरे गनमैन की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने उसे गंभीर अवस्था में आगरा के देहली गेट स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. गांव मलूपुर के युवक पर शक जताई गई है. पुलिस ने दबिश दी तो युवक मौके से फरार मिले.

जानकारी के अनुसार-गजेन्द्र सिंह पुत्र स्व. रमेश सिंह निवासी गांव उमरी रामपुर थाना हाइवे जिला मथुरा रिटायर्ड फौजी हैं और मथुरा रिफाइनरी में गनमैन की ड्यूटी करते हैं. उनके पुत्र चिराग ने बताया कि पिता गजेन्द्र सिंह  घर से ड्यूटी पर निकले थे. उनके साथ ड्यूटी पर गनमैन अजय सिंह और बोलेरो चालक विष्णु थे. वह बोलेरो गाड़ी से मथुरा रिफाइनरी से एत्मादपुर डिपो तक पेट्रोलिंग के दौरान देर रात करीब 11 बजे थाना खंदौली के गांव मलूपुर में चेकिंग के दौरान पहुंचे. वह डीजल पाइप लाइन को चेक कर रहे थे उसी समय उन्हें दो युवक संदिग्ध दिखे. शक होने पर युवकों को टोका. इसी पर एक युवक ने जान से मारने की नीयत से तमंचे से गोली मार दी. गोली गजेन्द्र सिंह के पेट में लगी. गनमैन अजय सिंह ने थाना पुलिस व परिजनों को इसकी सूचना दी. सूचना पर थानाध्यक्ष खंदौली राजीव कुमार सोलंकी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गये और गजेन्द्र सिंह को गंभीर हालत में आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. थाना अध्यक्ष खंदौली राजीव कुमार सोलंकी ने बताया कि रिफाइनरी मथुरा के गनमैन के पेट में गोली लगी है. गनमैन के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

 

 

आगरा न्यूज़ डेस्क