×

Agra  रंग बिरेंगे फूलों से महकेगा फतेहाबाद रोड

 
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   फतेहाबाद रोड से ताजमहल तक आने वाले मुसाफिरों को फील गुड कराने के लिए नगर निगम सड़क के दोनों ओर बड़े-बड़े गमले (प्लांटर) बना रहा है. इनमें रंगे बिरंगे फूलों के पौधे रोपे गए हैं. रमाडा होटल से लेकर आई लव आगरा प्वाइंट तक प्लांटर बनाए जा रहे हैं.
शहर में दिल्ली, नोएडा, लखनऊ की ओर से आने वाले पर्यटक इनर रिंग रोड से आते हैं. यहां से सीधे ताजमहल और आगरा किला का भ्रमण करते हैं. इनर रिंग रोड बनने के बाद यहां से आने वाले पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ी है, इसलिए फतेहाबाद रोड का भी चौड़ीकरण किया गया है. इनर रिंग रोड के दूसरे चरण को मिलाने के लिए पुल का कार्य लगभग समाप्त हो चुका है. पिछले दिनों कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने यहां का निरीक्षण किया था. इस दौरान इनर रिंग रोड के पुल के नीचे सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए थे, फतेहाबाद रोड पर भी कमिश्नर ने दोनों और फुटपाथों को छोड़कर जहां भी उपयुक्त जमीन मिले वहां प्लांटर बनाने के निर्देश दिए थे.


आठ हजार रुपये प्रति वर्गमीटर का खर्च आया
नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक फतेहाबाद रोड पर रमाडा से लेकर आई लव आगरा प्वाइंट तक करीब 20 प्लांटर बनाए गए हैं. प्लांटर बनाने में 8 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर का खर्च आ रहा है. इसमें पक्के निर्माण के साथ पौधों का रोपण और उनकी देखभाल शामिल है. कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है. कुछ प्लांटरों में तो फूल भी खिलने लगे हैं. निर्माण में इस बात का ख्याल रखा गया है कि फुटपाथ की जमीन पर अतिक्रमण न हो.


आगरा न्यूज़ डेस्क