Agra भिक्षा मांग रहे नौ बच्चे छुड़ाए
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क मानव तस्करी रोधी थाना व चाइल्ड लाइन की टीम ने भीख मांगने के खिलाफ एक बार फिर अभियान शुरू कर दिया है. इस बार अभियान के बीच में ही बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की कवायद शुरू कर दी गई है. मुक्त कराए गए बच्चों के कागजात की जांच की जा रही है।
बाल समन्वयक रितु वर्मा ने बताया कि बाल संरक्षण आयोग के आदेश के बाद 4 जनवरी से अभियान शुरू किया गया है. हरिपर्वत, भगवान टॉकीज, सौदागर लाइन, अवंतीबाई चौक, बिजली घर में अभियान चलाकर तीन लड़कियों और छह लड़कों को छुड़ाया गया. जांच में पता चला कि बच्चे आजमगढ़ और फैजाबाद के रहने वाले हैं। इनमें से दो बच्चे आगरा पचकुइयां के रहने वाले हैं।
टीम ने बच्चों के माता-पिता से बात की है। गरीबी के कारण बच्चे भीख मांग रहे थे। समन्वयक के अनुसार इन बच्चों के आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है. उनका डेटा एकत्र करने और सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने का प्रयास किया जाएगा। इसके बाद बच्चों के रेस्क्यू होते ही लाभ मिलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
आगरा न्यूज़ डेस्क