×

Agra  लूट के आरोपी ‘अपनों’ को शपथ पत्र पर छोड़ा
 

 


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  चांदी के कारीगर भाइयों को अवैध हिरासत में रखकर मामले में 74 हजार रुपये की वसूली पर पर्दा डाला गया है. लूट के आरोपी लोगों को हलफनामे पर छोड़ दिया गया है। आरोपित पुलिसकर्मियों ने जब दबाव बनाया तो पीड़िता को हलफनामा देने को कहा गया। हलफनामे के आधार पर सनसनीखेज मामला फाइलिंग कार्यालय भेजा गया. यह स्थिति तब है जब पुलिस अन्य मामलों में बदमाशों के परिजनों को भी जेल भेज रही है. मामले में जहां वर्दीधारी फंस गए थे, मदद के लिए युद्धाभ्यास अपनाया गया था।

सादाबाद (हाथरस) निवासी विपिन कुमार और उनके भाई धर्मेंद्र घुंघरू बनाते हैं। 11 जून को दोनों तत्कालीन एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के समक्ष थाना संकल्प दिवस पर एत्माद-उद-दौला थाने में पेश हुए थे. चंडी कारीगर बंधुओं ने आरोप लगाया था कि सात जून को उन्हें पुलिस कर्मियों ने टेढ़े-मेढ़े बाग चौक के पास से पकड़ लिया था। वे 25 किलो घुंघरू आगरा ला रहे थे। पुलिस कर्मी उन्हें फाउंड्री नगर पुलिस चौकी ले गए। पुलिस कर्मियों ने मुठभेड़ की धमकी दी थी। वॉट्सऐप पर कॉल कर घरवालों से 74 हजार रुपए मांगे। जेब में 2260 रुपए और 350 ग्राम चांदी भी रखी थी।

आगरा न्यूज़ डेस्क