×

योगी सरकार के चौथे आम बजट को लेकर खास बातें

 

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के बजट को आज पेश कर दिया है। इस बार योगी सरकार ने 5,12860.72 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। इस बार उत्तर प्रदेश सरकार ने जो बजट पेश किया है वो पिछले वित्त वर्ष 2019-20 के मुकाबले 33 हजार 159 करोड़ रुपये अधिक है। ऐसे में यूपी के लोगों को योगी सरकार से कई अपेक्षाएं थी। क्या योगी सरकार का बजट लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर पाएगा। कुछ ऐसे भी प्रदेश में सवाल उठ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट माना जा रहा है।

यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए योगी सरकार ने 10हजार 96करोड़ 87लाख की नई विकास योजनाओं को भी इस बजट में शामिल किया गया है। पिछले कई समय से अटकी योजनाएं क्या साकार हो पाएगी। क्या योगी सरकार का बजट लोगों के लिए उम्मीदों का बांध लेकर धरती पर उतर पायेगा। ऐसे सवालों के जवाब तो सरकार दे पाएगी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस बार अपना चौथा बजट पेश किया है।

अयोध्या में पर्यटक सुविधाओं के विकास को रफ्तार देने के लिए योगी सरकार के बजट में 85 करोड़ का ऐलान किया गया है। वाराणसी में संस्कृति केंद्र की स्थापना के लिए 180 करोड़ रुपये और पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए बजट में 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। यूपी के मदरसों और मकतबों के लिए 479 करोड़ रुपये की बजट में व्यवस्था की गई है। निराश्रित महिला पेंशन योजना के लिए योगी सरकार के बजट में 1432 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के बजट को आज पेश कर दिया है। इस बार योगी सरकार ने 5,12860.72 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। यूपी सरकार ने जो बजट पेश किया है, वो पिछले वित्त वर्ष 2019-20 के मुकाबले 33 हजार 159 करोड़ रुपये अधिक है। क्या योगी सरकार का बजट उम्मीदों पर खरा उतर पाएगा। योगी सरकार के चौथे आम बजट को लेकर खास बातें