×

शेयर बाजार में आज भी तेजी... खुलते ही भागे सेंसेक्स-निफ्टी, लेकिन Reliance-Bajaj Finance धड़ाम

 

शेयर बाजार में सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को जोरदार बढ़त के साथ शुरुआत हुई। सेंसेक्स-निफ्टी अपने पिछले बंद के मुकाबले बढ़त के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स जहां 300 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ खुला, वहीं एनएसई का निफ्टी इंडेक्स भी हरे निशान में खुला। इस दौरान जहां इटरनल और पेटीएम के शेयर तेजी के साथ दौड़ते नजर आए, वहीं देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस के शेयर (Reliance Share) में खुलते ही तेजी देखी गई।

सेंसेक्स 82500 के पार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स करीब 327 अंकों की बढ़त के साथ खुला, जो इसके पिछले बंद 82,200.34 के मुकाबले तेज उछाल है। यह 82,527 पर खुलने और तेजी बनाए रखने के बाद 82,538 पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स की तरह एनएसई निफ्टी ने भी पिछले कारोबारी दिन की बढ़त बरकरार रखी और अपने पिछले बंद 25,090.70 के मुकाबले बढ़त के साथ खुलने के बाद 25,182 के स्तर पर पहुंच गया।

रिलायंस के शेयरों का क्या हुआ हाल? सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार दूसरे दिन तेजी के बावजूद अरबपति मुकेश अंबानी की बाजार वैल्यू के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में मंगलवार को सुस्ती रही। पिछले कारोबारी दिन 3.24 फीसदी की भारी गिरावट के साथ बंद होने के बाद शुरुआती कारोबार में आरआईएल का शेयर 1,417.70 रुपये पर आ गया। शेयर में लगातार गिरावट का असर रिलायंस के मार्केट कैप पर भी पड़ा और यह घटकर 19.32 लाख करोड़ रुपये रह गया।

बजाज फाइनेंस का शेयर भी फिसला रिलायंस के साथ ही एक और दिग्गज कंपनी बजाज फाइनेंस का शेयर भी ग्रीन जोन में खुलने के बाद अचानक रेड जोन में फिसल गया। बजाज फाइनेंस का शेयर 940 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इस कंपनी में शीर्ष स्तर पर हुए बड़े बदलावों का असर शेयर पर देखने को मिला है। बता दें कि कंपनी के एमडी अनूप कुमार साहा (Bajaj Finance MD Resigns) ने नियुक्ति के चार महीने बाद ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और यह जिम्मेदारी अब कंपनी के वाइस चेयरमैन राजीव जैन को दी गई है, जो 31 मार्च 2028 तक एमडी बने रहेंगे।

ज़ोमैटो के शेयर में 14% की उछाल मंगलवार को जिन शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई, उनमें सबसे ज्यादा तेजी फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ज़ोमैटो की पैरेंट कंपनी इटरनल शेयर (Zomato Eternal Share) के शेयरों में रही और यह मिनटों में 14.55 फीसदी तक उछल गया। शेयर 293 रुपये पर खुला और फिर 311.25 रुपये पर कारोबार किया।

ये 10 शेयर भी तेजी के साथ दौड़े। बाजार की रफ्तार पकड़ने वाले अन्य शेयरों की बात करें तो बीईएल, ट्रेंट जैसे लार्जकैप शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं, मिडकैप कैटेगरी में पेटीएम शेयर (3.09%), डालमिया भारत शेयर (2.52%), सनटीवी शेयर (2.31%), एमक्योर फार्मा शेयर (2%) उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे। इसके अलावा स्मॉलकैप कंपनियों में प्राइमो शेयर (8.78%), एयरोफ्लेक्स शेयर (7.26%), रैकलगियर शेयर (7.07%) और अद्वैत शेयर (6.78%) बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।