×

ग्लोबल बाजार से मिल रहे सुस्त संकेत,गिफ्ट निफ़्टी से मुनाफा कमाने के लिए इन शेयर्स पर रखें नज़र 

 

बिज़नस न्यूज़ डेस्क,जून सीरीज के दौरान निफ्टी में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. लोकसभा चुनाव के दिन 22,000 के नीचे फिसलने के बाद निफ्टी 24,000 के पार खड़ा है. लेकिन, अब सवाल ये है कि क्या निफ्टी में अच्छी तेजी देखने को मिल चुकी है या ये आगे भी जारी रहेगी? जून के तीसरे हफ्ते में बैंकों में शानदार तेजी दिखी. इसके अलावा Reliance Industries भी रिकॉर्ड ऊपरी स्तर पर पहुंच चुका है.गुरुवार को निफ्टी बैंक में खास तेजी नहीं दिखी और फिर शुक्रवार को भी ये ट्रेंड जारी रहा. RIL के दम पर भले ही बाजार में तेजी दिखी हो लेकिन अब यह निफ्टी में गिरावट का कारण बन सकता है. आज से 2024 के दूसरी छमाही का कामकाज शुरू हो रहा है.

बाजार के लिए अन्य संकेत
1. इस हफ्ते अमेरिका में फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयान पर नजर होगी, जो पुर्तगाल में मंगलवार को यूरोपीय सेंट्रल बैंक के सालाना फोरम में बात करेंगे. मोटे तौर पर फेड अधिकारियों का मानना है कि केंद्रीय बैंक दरों में कटौती से पहले महंगाई को लेकर 2% के लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है.

2. इसके अलावा शुक्रवार को नॉन-फार्म पेरोल आंकड़े भी जारी होंगे. इस आंकड़े से लेबर मार्केट की स्थिति के बारे में पता चलेगा जोकि दरों में कटौती के लिए भी एक अहम फैक्टर है. 11 जुलाई को CPI आंकड़े और 31 जुलाई को FOMC की बैठक होनी है.

3. एशिया ट्रेड में आज कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त दिख रही है. हालिया महंगाई के आंकड़ों के बाद डॉलर में नरमी से फिर संकेत मिल रहे हैं कि सितंबर में दरों में कटौती हो सकती है. दूसरी ओर चीन में आर्थिक गतिविधियों को लेकर चिंता के बीच भी कच्चे तेल में बड़ी तेजी नहीं दिखी. सितंबर कॉन्ट्रैक्ट का ब्रेंट क्रूड 0.3% बढ़कर 85 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर रहा. WTI क्रूड फ्यूचर्स भी 0.4% की बढ़त के साथ 82 डॉलर प्रति बैरल के नीचे है.

FIIs - DIIs के आंकड़े
शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कम अमाउंट में बिकवाली की है. FIIs ने शुक्रवार को कैश मार्केट में 23 करोड़ के शेयर बेचे हैं. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में 6658 करोड़ के शेयर खरीदे हैं.

निफ्टी के लिए आज का आउटलुक

5Paisa के रुचित जैन का कहना है टेक्निकल लेवल पर बाजार में तेजी का ट्रेंड जारी रहने के संकेत मिल रहे हैं. निफ्टी में अगर पुलबैक आता है तो 23,800 या 23,600 के स्तर पर सपोर्ट होगा. निफ्टी के लिए अब पोजीशनल सपोर्ट भी 23,400 के स्तर पर है. ऊपर की ओर 24,200 और 24,600 के स्तर पर रेजिस्टेंस होगा. रुचित जैन ने निफ्टी में गिरावट पर खरीदारी की राय दी है.

Angel One के राजेश भोसले का कहना है कि बाजार में फिलहाल ट्रेंड के उलट जाकर शॉर्ट करने की सलाह नहीं है. ऊपरी स्तर से कुछ मुनाफावसूली कर सकते हैं. इंडेक्स के लिए 24,200 - 24,250 के स्तर पर पहला रेजिस्टेंस होगा. जबकि, नीचे की ओर 23,850 और 24,650 के स्तर सपोर्ट स्तर है.

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है निफ्टी के लिए 24,000 और 24,100 के स्तर पर रेजिस्टेंस है. छोटी अवधि में तेजी का ट्रेंड बना हुआ है. उन्होंने पुलबैक में खरीदारी की राय दी है. इसके लिए 23,800 के स्तर पर सपोर्ट लेवल होगा.

बैंक निफ्टी के लिए आज का आउटलुक

निफ्टी बैंक लगातार सातवें हफ्ते भी बढ़त के साथ बंद हुआ. शुक्रवार को यह इंडेक्स करीब 500 अंक लुढ़का और 53,000 के ऊपर बंद होने के लिए संघर्ष करते हुए दिखा. लेकिन, इसके बाद भी शुक्रवार का क्लोजिंग भाव गुरुवार के मुकाबले नीचे था. इसके बावजूद भी इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर 1.3% की बढ़त के साथ बंद हुआ.

LKP Securities के कुणाल शाह का कहना है कि निफ्टी बैंक में लगातार तेजी के बाद शुक्रवार को पहला करेक्शन देखने को मिला. उन्होंने कहा कि इंडेक्स में कुछ बिकवाली बाकी है. अगर ऐसा नहीं होता है तो इंडेक्स कंसोलिडेशन में फंस सकता है. निफ्टी बैंक के लिए उन्होंने 52,000 के स्तर पर सपोर्ट और 52,700 - 53,000 के स्तर पर रेजिस्टेंस बताया है.

SAMCO Securities के ओम मेहरा ने कहा कि निफ्टी के लिए रेजिस्टेंस 52,900 - 53,050 के स्तर पर बरकरार है. जबकि, 51,700 के स्तर पर सपोर्ट है. उन्होंने 53,000 के स्तर के पार अरामदायक स्थिति में नहीं होने पर तेजी पर बिकवाली की राय दी है.

Asit C Mehta Investment Intermediates के ऋषिकेष येदवे का भी कहना है कि छोटी अवधि में निफ्टी के लिए 53,200 के स्तर पर रेजिस्टेंस है. अगर इंडेक्स 53,200 के पार बने रहने में कामयाब होता है ति ऊपर की ओर 54,000 के स्तर पर रेजिस्टेंस दिख सकता है.

आज किन शेयरों पर होगी नजर

Punjab & Sind Bank : सरकारी बैंक पंजाब एंड सिंध बैंक ने जानकारी दी है कि उसने इस कारोबारी साल की दूसरी छमाही में QIP के जरिए ₹2,000 करोड़ जुटाने की योजना बनाई है, ताकि कारोबार को बढ़ाया जा सके.

Vodafone Idea : बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने अपने टैरिफ में बढ़ोतरी का एलान किया है. टेलिकॉम कंपनी के टैरिफ में बढ़ोतरी 4 जुलाई से लागू होगी. कंपनी ने टैरिफ प्लान में 10% - 20% की बढ़ोतरी की है. कंपनी ने कहा कि आने वाली तिमाहियों में निवेश की योजना है और 4G के विस्तार, 5G के लॉन्च के लिए निवेश किया जाएगा.

Cochin Shipyard : कंपनी की सब्सिडियरी उडुपी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने चार 6,300 TDW ड्राई कार्गो वेसल्स के डिजाइन और कंस्ट्रक्शन के लिए विल्सन ASA, नॉर्वे के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए हैं. इसके अलावा चार अतिरिक्त वेसल्स के लिए भी एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिनका औपचारिक रूप से इस साल 19 सितंबर तक कॉनट्रैक्ट किया जाएगा.

Godrej Properties : कंपनी ने पुणे में 11 एकड़ भूमि के लिए लीजहोल्ड राइट्स हासिल किए हैं, जिसमें 2.2 मिलियन वर्ग फीट की डेवलपमेंट पोटेंशियल है और इसकी अनुमानित रेवेन्यू पोटेंशियल ₹1,800 करोड़ है. इस जमीन पर डेवलपमेंट मुख्य रूप से ग्रुप हाउसिंग और हाई स्ट्रीट रिटेल होगा. इसके अलावा इसने एक बड़े रेजिडेशियल प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट के लिए नॉर्थ बेंगलुरु में 7 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया है, जिसमें 9 लाख वर्ग फीट की डेवलपमेंट पोटेंशियल है और इसकी अनुमानितरेवेन्यू पोटेंशियल ₹1,200 करोड़ है.

Neogen Chemicals: स्पेशियलिटी सेक्टर की कंपनी ने जानकारी दी है कि उसके प्रमोटर ने कंपनी में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच दी है जिसे कंपनी के दो लंबी अवधि के निवेशकों ने खरीदा है. कंपनी ने शेयर बाजार को ये जानकारी बाजार बंद होने के बाद दी है. खबर का असर अगले सत्र में स्टॉक्स पर देखने को मिल सकता है.

NTPC : कंपनी ने जानकारी दी है कि उसके बोर्ड ने बॉन्ड, एनसीडी जारी कर ₹12,000 करोड़ तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. एक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि कंपनी के बोर्ड ने 29 जून, 2024 को अपनी बैठक में, शेयरधारकों के अप्रूवल के अधीन डोमेस्टिक मार्केट से में प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से ₹12,000 करोड़ जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

Tata Consumer : FMCG कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने 29 जून को कहा कि उसे असेसमेंट ईयर 2019-20 के लिए इनकम टैक्स विभाग से ₹171.83 करोड़ रुपये का टैक्स डिमांड मिली है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी है. कंपनी ने बयान में आगे कहा कि कंपनी का मानना ​​है कि उक्त मांग स्वीकार्य नहीं है और वह ऑर्डर के खिलाफ अपील और सुधार की प्रक्रिया में है.

ITC : देश की पैकेज्ड फूड सेग्मेंट में कंपनियों की रैंकिंग में बदलाव हुआ है. पूरे साल में सेल्स के मामले में आईटीसी ने पहली बार फूड बिजनेस में ब्रिटानिया को पीछे छोड़ दिया है. नेस्ले इंडिया अभी भी सेग्मेंट में पहले नंबर पर बनी हुई है. आईटीसी के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कंपनी के फूड बिजनेस की सेल्स 31 मार्च 2024 को खत्म हुए कारोबारी साल में ₹17194.5 करोड़ रही है.

Zydus Life : फार्मास्युटिकल कंपनियों जायडस लाइफसाइंसेज और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने 28 जून को भारत में Pertuzumab biosimilar की को-मार्केटिंग के लिए लाइसेंसिंग समझौते का एलान किया है. दोनों कंपनियों ने 28 जून को एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि Pertuzumab HER2 पॉजिटिव ब्रेस्ट कैंसर रोगियों के लिए एक क्रिटिकल ट्रीटमेंट है और इस बायोसिमिलर को जायडस रिसर्च सेंटर (ZRC) की रिसर्च टीम द्वारा डेवलप किया गया है.

Bank Of Baroda : सरकारी बैंक Bank Of Baroda ने जानकारी दी है कि बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB)ने शुक्रवार (28 जून) को कहा कि उसके बोर्ड की बैठक कारोबारी साल 2024-25 के लिए कैपिटल प्लान पर चर्चा और मंजूरी देने के लिए 5 जुलाई, 2024 को होगी. इस प्लान में इंटरचेंजेबिलिटी ऑप्शन के साथ एडिशनल टियर 1 और टियर 2 डेट कैपिटल इंस्ट्रूमेंट के माध्यम से धन जुटाने के प्रस्ताव शामिल हैं.

SAIL : मिनिस्ट्री ऑफ स्टील के आदेश के बाद डायरेक्टर (कमर्शियल) वीएस चक्रवर्ती और एके तुलसियानी, डायरेक्टर (फाइनेंस) के सस्पेंशन को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा सेल ने बोर्ड स्तर से नीचे के कई अधिकारियों का निलंबन तत्काल प्रभाव से हटा लिया है, जिनमें एस.के. शर्मा, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (F&A), विनोद गुप्ता, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (कमर्शियल), अतुल माथुर, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (Sales & ITD) और आर.एम. सुरेश, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (Marketing Services) शामिल हैं.