शेयर बाजार हुआ धड़ाम! सेंसेक्स 2357 अंक लुढ़का तो निफ्टी 600 अंक गिरा
यस बैंक और कोरोना वायरस को लेकर सोमवारा को भारतीय शेयर बाजार में इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स तेजी से 2357 अंक क्रैश हो गया है। 600 अंकों के साथ निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई है। यस बैंक के शेयर में उछाल देखने को मिल रहा है। यस बैंक के शेयर में 34 फीसदी तक का उछाल आया है। भारत के शेयर मार्केट में सोमवार को आई सबसे बड़ी गिरावट है। अब से पहले 24 अगस्त 2015 को सेंकेक्स 1624 अंक फिसला था। शेयर मार्केट में आये भूचाल से निवेशकों में घबराहट देखने को मिल रही है।
कोरोना वायरस का भी बाजार पर असर देखने को मिल रहा है। रूस और ओपेक देशों के बीच तेलकी कीमतों को लेकर विवाद से क्रूड तेल की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। क्रूड के भाव 31 प्रतिशत तक फिसल गए हैं। ब्रेंट 36 डॉलर के नीचे लुढ़क गया है। तेल गैस शेयरों में भी सोमवार को कमजोर स्थिति देखने को मिल रही है।
Read More….
शेयर बाजार हुआ धड़ाम! इतिहास में पहली बार सेंसेक्स 2357 अंक लुढ़का तो निफ्टी 600 अंक टूट गया
Yes Bank Scam: DHFL मामले को लेकर सीबीआई ने मुंबई के कई स्थानों पर की छापेमारी…..
सोमवार को शेयर मार्केट तेजी के साथ टूटकर इतिहास के सबसे निचले स्तर को छू गया। यस बैंक और कोरोना वायरस को लेकर शेयर बाजार में हाहाकार मचा है। सेंसेक्स तेजी से 2357 अंक क्रैश हुआ तो 600 अंकों के साथ निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई है। शेयर बाजार हुआ धड़ाम! सेंसेक्स 2357 अंक लुढ़का तो निफ्टी 600 अंक गिरा