×

राधाकिशन दमानी डी-मार्ट के फाउंडर दुनिया के 100 अमीरों में हुए शामिल, 1.42 लाख करोड़ के हैं मालिक

 

बिज़नस डेस्क जयपुर- डी-मार्ट (D-Mart) रिटेल चेन चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स  के प्रमोटर और मालिक राधाकिशन दमानी  दुनिया के टॉप 100 सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल हो गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार, दमानी अब दुनिया के 97वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिनकी कुल संपत्ति 1.43 लाख करोड़ रुपए (19.3 अरबह डॉलर) है.बता दें कि एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयरों में पिछले एक साल में 61 फीसदी की तेजी आई है. कंपनी कोविड-19 महामारी के प्रभाव से लगभग उबर चुकी है. इस साल दमानी ने मुंबई की मालाबार हिल्स में 5752,22 वर्ग मीटर का आलीशान घर खरीदा है.

उन्होंने ये प्रॉपर्टी 1001 करोड़ रुपए में खरीदी है.मीडिया और सुर्खियों की दुनिया से हमेशा दूर रहने वाले राधाकिशन दमानी को कई लोग ‘मिस्टर व्हाइट एंड व्हाइट’ भी कहते हैं. दरअसल, वो अधिकतर सफेद शर्ट और सफेद पैंट पहनते हैं. ​शुरुआ​ती दिनों में ​बॉल-बियरिंग की दुकान पर काम करते हुए उन्हें कुछ खास फायदा नहीं होता था. मारवाड़ी परिवार से आने वाले दमानी ने पिता की मृत्यु के पश्चात अपने भाई के साथ मिलकर स्टॉक बाजार में इन्वेस्टमेंट के गुर सिखने का फैसला किया. आज उन्हें उनके खास इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी के लिए भी जाना जाता है.दमानी ने 90 के दशक में ही शेयर बाजार से करोड़ों रुपए की पूंजी जुटा ली थी. पिछले साल ही उनकी संपत्ति इतनी बढ़ गई थी कि वे मुकेश अंबानी के बाद देश के दूसरे सबसे अमीर शख़्स की कुर्सी पर बैठे गए थे. लंबे समय से रिटेल मार्केट में उतरने की चाह रखने वाले दमानी ने बेहद सही और सटीक प्लानिंग के साथ D-Mart को लॉन्च किया था. मार्च 2017 में ही D-Mart का आईपीओ लॉन्च हुआ था