×

म्यूचुअल फंड्स में आम आदमी ही नहीं Sonia Gandhi भी करती है निवेश, जानिए इन्होंने किस फंड में किया कितना निवेश ?

 

बिज़नस न्यूज़ डेस्क, राजस्थान राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को उम्मीदवार बनाया है. सोनिया गांधी ने बुधवार को अपना नामंकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी थे. सोनिया गांधी ने अपने चुनावी एफिडेविट में बताया है कि उनके पास कुल 12.53 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है. पांच साल में सोनिया गांधी की संपत्ति में 72 लाख रुपए का इजाफा हुआ है. वहीं, सोनिया गांधी ने पांच म्युचुअल फंड्स में निवेश किया है. इसकी मार्केट वेल्यू 3,88,22,017 रुपए है.

निवेश, इस फंड से मिला सबसे ज्यादा रिफंड 
राज्यसभा चुनाव के लिए दाखिल अपने एफिडेविट में सोनिया गांधी के पास HDFC हाईब्रिड डेट फंड G-04 की 1,17,889 यूनिट्स है. इसकी मार्केट वेल्यू 85 लाख 77 हजार 973 रुपए है. सोनिया गांधी के पास HDFC हाइब्रिड डेट फंड G-01 की 1,20,688 यूनिट्स है, जिसकी मार्केट वेल्यू 87 लाख 81 हजार 549 रुपए है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के पास सबसे ज्यादा कोटक डेट हाइब्रिड फंड के 3,61,019 यूनिट्स हैं. इसकी मार्केट वेल्यू 1,86,69,657 रुपए है. 

Sonia Gandhi Affidavit: मोतीलाल ओसवाल मल्टीकैप फंड्स की 32,749 यूनिट्स, बॉन्ड्स में भी किया है निवेश
सोनिया गांधी के एफिडेविट के मुताबिक उनके पास मोतीलाल ओसवाल मल्टीकैप फंड्स की 32,749 यूनिट्स हैं.इसकी मार्केट वेल्यू 14 लाख 79 हजार 989 रुपए है.  Axis Forced Fund की 28727 यूनिट्स, जिसकी मार्केट वेल्यू 13 लाख 12 हजार 846 रुपए है. इसके अलावा उनके पास निप्पॉन इंडिया हाइब्रिड की  15,032 यूनिट्स है. सोनिया गांधी के पास नेशनल हेराल्ड की कंपनी यंग इंडिया के 1900 इक्विटी शेयर हैं, जिसकी प्रतिशेयर कीमत 100 रुपए है. मारुति इंटरनेशनल के 10 शेयर हैं, जिसकी कीमत 10 रुपए प्रतिशेयर है.