×

लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए Sensex, Nifty (राउंडअप)

 

कमजोर वैश्विक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लगतार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 136 अंकों की गिरावट के साथ 39,614 पर ठहरा जबकि निफ्टी 28 अंकों की कमजोरी के साथ 11642 पर बंद हुआ। भारी उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार के बाद सेंसेक्स शुक्रवार को बीते सत्र से 135.78 अंकों यानी 0.34 फीसदी की कमजोरी के साथ 39,614.07 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 28.40 अंकों यानी 0.24 फीसदी फिसलकर 11,642.40 पर ठहरा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई)के 30 शेंयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 29.97 अंकों की बढ़त के साथ 39,779.82 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 39,988.25 तक उछला, जबकि इसका निचला स्तर 39,241.87 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 7.65 अंकों की बढ़त के साथ 11,678.45 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 11,748.95 तक चढ़ा जबकि निफ्टी का निचला स्तर 11,535.45 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक हालांकि 92.37 अंकों यानी 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 14,904.62 पर ठहरा, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 5.01 फिसलकर 14,888.08 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों से में 12 शेयरों में बढ़त रही, जबकि 18 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा बढ़त वाले पांच शेयरों में टाटा स्टील (2.27 फीसदी), सनफार्मा (1.97 फीसदी), नेस्ले इंडिया (1.79 फीसदी), रिलायंस (1.37 फीसदी) और एनटीपीसी (1.33 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में भारती एयरटेल (3.82 फीसदी), हिंदुस्तान यूनीलीवर (2.32 फीसदी), मारुति (2.22 फीसदी),बजाज फाइनेंस (2.13 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (1.84 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 11 में तेजी रही जबकि आठ सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में रियल्टी (2.19 फीसदी), धातु (1.53 फीसदी), उर्जा (1.51 फीसदी),तेल व गैस (1.45 फीसदी) और पावर (0.96 फीसदी) शामिल रहे।

वहीं, सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में टेलीकॉम (2.37 फीसदी), ऑटो (1.17 फीसदी), बैंकेक्स (0.92 फीसदी),एफएमसीजी (0.74 फीसदी) और वित्त (0.66 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 3,002 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,441 में तेजी रही जबकि 1,369 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के आखिर में 192 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

न्यज स्त्रोत आईएएनएस