×

अगर F&O और इंट्राडे के हैं शौक़ीन तो निवेशक गिफ्ट निफ़्टी से मुनाफा कमाने के लिए इन आंकड़ों पर रखें नज़र 

 

बिज़नस न्यूज़ डेस्क,निफ्टी के लिए आज जुलाई सीरीज एक पहला एक्सपायरी दिन है. साथ ही लोकसभा चुनाव के नतीजे का ठीक एक महीना पूरा हो रहा, जिस दिन बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली थी. इस दौरान निफ्टी लगातार नए रिकॉर्ड स्तर बनाता रहा. ये इंडेक्स महज एक महीने में 3000 से ज्यादा अंकों की तेजी दिखा चुका है. बुधवार को बाजार एक बार नए रिकॉर्ड ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब रहा. HDFC Bank को लेकर पॉजिटिव खबरों के दम पर कल बाजार में रैली दिखी. दूसरे बैंकिंग स्टॉक्स ने भी इस तेजी में योगदान दिया.HDFC Bank के अलावा बुधवार को ICICI Bank, Axis Bank, Kotak Mahindra Bank और SBI में तेजी दिखी. एक तरफ बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी दिखी, लेकिन Reliance Industries, TCS और L&T जैसे स्टॉक्स ने इंडेक्स पर दबाव भी बनाने का काम किया. कल सेंसेक्स पहली बार 80,000 को पार करने में कामयाब रहा. दिसंबर 2023 में 70,000 के स्तर पर पहुंचने के बाद अब ये इंडेक्स सबसे तेज 10,000 अंकों की रैली दिखा चुका है.

निफ्टी बैंक पर आज के लिए आउटलुक
HDFC Bank समेत दूसरे बैंकों के दम पर निफ्टी बैंक 53,256 के रिकॉर्ड ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब रहा. लेकिन, जैसे ही HDFC Bank में दिन के ऊपरी स्तर से गिरावट दिखी, इंडेक्स भी रिकॉर्ड स्तर पर नहीं बने रह सका. इसके बाद भी वीकली एक्सपायरी के दिन ये इंडेक्स 900 अंकों की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा. निफ्टी बैंक में कल Bandhan Bank जैसे अंडरपरफॉर्मस भी सबसे तेजी वाले शेयरों की लिस्ट में शामिल रहे.

SAMCO Securities के ओम मेहरा ने कहा कि निफ्टी बैंक के लिए 9-दिन का मूविंग एवरेज 52,400 तक जा सकता है, जोकि इंडेक्स के लिए पहला अहम सपोर्ट स्तर होगा. ऊपर की ओर इंडेक्स में 53,900 का स्तर रेजिस्टेंस होगा.

Asit C Mehta Investment Intermediates के ऋषिकेष येदवे का कहना है कि निफ्टी बैंक 52,000 - 53,200 के बीच कंसोलिडेट कर रहा है. अगर यह इंडेक्स 53,200 को बनाए रखता है तो इंडेक्स में 54,000 - 54,200 के स्तर तक की तेजी दिख सकती है.

FIIs - DIIs के आंकड़े
बुधवार को कैश मार्केट में विदेशी संस्थागत निवेशक नेट खरीदार रहे. FIIs ने कल कैश मार्केट में नेट 5484 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं. जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इस दिन नेट 924 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं.

आज किन शेयरों पर होगी नजर

Bajaj Finance: जून तिमाही बिजनेस अपडेट से पता चला कि पिछले साल 72.98 मिलियन के मुकाबले कस्टमर फ्रेंचाईज बढ़कर 88.11 मिलियन डॉलर पर पहुंच गया है. न्यू लोन बुक सालाना आधार पर 9.94 मिलियन से 10% बढ़कर 10.97 मिलियन डॉलर पहुंच गया है. कुल AUM 31% बढ़कर 3.54 लाख करोड़ रुपए रहा. पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले डिपॉजिट बुक 26% बढ़कर 62,750 करोड़ रुपए रहा. नेट लिक्विडिटी सरप्लस 16,200 करोड़ रुपए रहा.

Vedanta: जून तिमाही में कुल एल्युमीनियम उत्पादन साल-दर-साल आधार पर 3% बढ़ा है लेकिन तिमाही आधार पर सपाट रहा. लंजीगढ़ रिफाइनरी में एल्युमीनियम उत्पादन सालाना आधार पर 36% और तिमाही आधार पर 11% रहा. माइन्ड मेटल उत्पादन पिछले साल के मुकाबले 2% और पिछली तिमाही के मुकाबले 12% बढ़ा है. रिफाइन्ड जिंक उत्पादन जून 2023 तिमाही के मुकाबले 1% बढ़कर 211 kt रहा.

ITD Cementation: प्रोमोटर्स हिस्सा बिक्री पर विचार कर रहे हैं. हालांकि, ये बातचीत अभी शुरुआती दौर में है और अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है.

Suryoday Small Finance Bank: जून तिमाही में ग्रॉस एडवांस साल-दर-साल 42% और तिमाही-दर-तिमाही 4% बढ़कर 9037 करोड़ रुपए रहा. डिस्बर्समेंट पिछले साल के मुकाबले 46% बढ़कर 1740 करोड़ रुपए रहा. लेकिन तिमाही आधार पर इसमें 26% की गिरावट आई है. कुल डिपॉजिट सालाना आधार पर 42% बढ़कर 8137 करोड़ रुपए रहा. तिमाही आधार पर यह 5% बढ़ा है. ग्रॉस एनपीए मार्च तिमाही में 3% के मुकाबले 2.67% रहा. कलेक्शन एफिशिएंसी 100.4% के मुकाबले 101% रहा.

L&T Finance Holdings: जून तिमाही में रिटेल डिस्बर्समेंट 33% सालाना बढ़कर 14830 करोड़ रुपए रहा. रिटेल लोन बुक 31% बढ़कर 84400 करोड़ रहा. रियलाइजेशन 82% के मुकाबले 95% रहा.

Suraj Estates: क्लियर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ बिक्री करार किया है. इसके तहत CCIL भवन में मौजूदा 7वां, 8वां और 9वां फ्लोर का कुछ हिस्सा खरीदेगी. ये कुल एरिया 22,410 स्क्वैयर फीट का है, जिसकी वैल्यू 89.78 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

Brigade Enterprises: बंगलुरु में 8 एकड़ जमीन पर रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए करार किया है. इस प्रोजेक्ट की ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू 1,100 करोड़ रुपए है.