×

भारत का ब्यूटी और पर्सनल केयर मार्केट चीन, जापान और दक्षिण कोरिया के मुकाबले तेजी से बढ़ेगा

 

नई दिल्ली, 5 सितंबर (आईएएनएस)। भारत का ब्यूटी और पर्सनल केयर बाजार दुनिया के सबसे तेजी से उभरते हुए बाजारों में एक है। आने वाले समय में इसकी वृद्धि दर चीन, अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया से भी तेज रह सकती है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

ब्यूटी और फैशन के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी नायका की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया कि 2028 तक भारत का ब्यूटी और पर्सनल केयर मार्केट 10 से 11 प्रतिशत सालाना की दर से बढ़कर 34 अरब डॉलर का हो सकता है।

नायका की ओर से दिए गए बयान में कहा गया, "भारत, वैश्विक स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ता हुआ ब्यूटी और पर्सनल केयर बाजार है। 2028 तक यह बढ़कर 34 अरब डॉलर हो सकता है, जो कि पहले 20 अरब डॉलर था।"

नायका की ब्यूटी ट्रेंड रिपोर्ट में कहा गया कि भारत के मुकाबले अन्य बड़े ब्यूटी और पर्सनल केयर बाजार जैसे चीन (4 से 5 प्रतिशत), अमेरिका (2 से 4 प्रतिशत), जापान (2 से 3 प्रतिशत) और दक्षिण कोरिया 2 से 3 प्रतिशत की वार्षिक दर से बढ़ रहे हैं।

रिपोर्ट में बताया गया कि ब्यूटी और पर्सनल केयर बाजार की वृद्धि में सबसे बड़ी भूमिका ई-कॉमर्स मार्केट की होने वाली है। यह 25 प्रतिशत के सीएजीआर की दर से बढ़ सकता है। इसके अलावा ग्राहकों की आय बढ़ने के कारण लोग प्रीमियम ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर अधिक खर्च करेंगे। 2028 तक प्रीमियम ब्यूटी प्रोडक्ट्स का बाजार 3 से 3.2 अरब डॉलर तक का हो सकता है।

ब्यूटी प्रोडक्ट्स को लेकर सोशल मीडिया भी आने वाले समय में अहम भूमिका निभाएगा, क्योंकि 2023 में 52 से 53 करोड़ लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं।

रिपोर्ट में कहा गया कि असंगठित रूप से ऑफलाइन होने वाले कारोबार में आने वाले वर्षों में कमी देखने को मिलेगी। कुल ब्यूटी और पर्सनल केयर मार्केट में इनकी हिस्सेदारी 2028 में गिरकर 35 प्रतिशत रह जाएगी, जो कि 2023 में 55 प्रतिशत थी।

--आईएएनएस

एबीएस/एबीएम