×

ग्लोबल मार्केट में कोहराम के साथ मिल रहे अच्छे संकेत,ट्रेडर्स और निवेशकों के लिये यह हैं सही आंकड़ें 

 

बिज़नस न्यूज़ डेस्क,अमेरिकी बाजार में कल बड़ी गिरावट देखने को मिली है. अमेरिका में एक बार फिर मंदी का खतरा मंडराने लगा है. लेकिन, वहां भी शायद यह एक मौका है. ब्रेंट क्रूड ऑयल 73 डॉलर प्रति बैरल के करीब तक फिसलना भारतीय बाजारों के लिए बड़ा पॉजिटिव है. कच्चे माल के तौर पर क्रूड के इस्तेमाल वाली कंपनियों पर फोकस करें. IndiGo, Asian Paints, Pidilite Industries, HUL और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में तेजी संभव है.

आज के लिए संकेत
अमेरिका के ISM आंकड़े कमजोर रहे हैं. लेकिन, एक पॉजिटिव संकेत भी है. ISM के आंकड़ों से ब्याज दरों में कटौती की पुष्टि के संकेत मिल रहे हैं. ISM आंकड़े अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मजबूती बता रहे हैं. नैस्डैक नीचे है, लेकिन इसका बड़ा जिम्मेदार Nvidia है. अमेरिकी बाजार भी Nvidia की चाल पर निर्भर हो गया है. भारतीय बाजार में कई बड़े लीडर्स है. एक पर ही निर्भर नहीं है.

अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि पहला सपोर्ट 25,000-25,100 (एक्सपायरी दिन का low, 10 DEMA) पर है । बड़ा सपोर्ट : 24,850-24,900 (20 DEMA) पर है। 10 DEMA के करीब खरीदारी की कोशिश करें और 20 DEMA का स्टॉपलॉस रखें। इंट्राडे ट्रेडर्स को दिन में आज 3-4 स्विंग मिल सकते हैं। पहली गिरावट में खरीदारी आएगी, दूसरी गिरावट बड़ी हो सकती है। इंट्राडे ट्रेडर्स हर स्विंग में 60-80 प्वाइंट पर मुनाफा लेने के लिए तैयार रहें। पोजिशनल नजरिये के लिए 24,800-25,100 दोबारा एंट्री का बेहतरीन जोन है। फिलहाल कोई शॉर्ट ट्रेड नहीं, स्क्रीन पर कनफर्म होने का इंतजार करेंगे।