×

ग्लोबल बाजारों से मिल रहे अच्छे संकेत, निफ्टी - बैंक निफ्टी से मुनाफा कमाने के लिये इन आंकड़ों पर रखें नज़र 

 

बिज़नस न्यूज़ डेस्क, निफ्टी की आज वीकली एक्सपायरी है. बाजार में आज बुल्स के लिए सबसे अहम टास्को होगा कि निफ्टी 50-DMA यानी 22,3000 के करीब पार करे और इसके ऊपर ही बना रहे. बुधवार को भी निफ्टी ने इस स्तर को पार करने की कोशिश की थी लेकिन सफलता नहीं मिली. हालांकि, निफ्टी 22,200 के स्तर को बनाए रखने में सफल रहा. अब तक 5 सेशन हो चुके हैं, जब निफ्टी 22,300 के नीचे बंद हुआ है. हालांकि, सोमवार को दिन के निचले स्तर से स्विंग देखने को मिला लेकिन बाजार कोई खास पॉजिटिव ट्रिगर नहीं होने की वजह से ज्यादा ऊपर नहीं जा सका.

ग्लोबल बाजारों से संकेत
कोर महंगाई दर के आंकड़े जारी होने के बाद कल अमेरिकी शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊपरी स्तर पर बंद होने में कामयाब रहे. डाओ जोंस कल 0.88%, S&P 500 इंडेक्स 1.17% और नैस्डैक 1.40% की बढ़त के साथ बंद हुए. S&P 500 इंडेक्स पहली बार 5,300 के पार बंद होने में कामयाब रहा.

बाजार के लिए अन्य संकेत
1. अमेरिका में कोर महंगाई दर अनुमान से बेहतर रहे. अमेरिका में कोर महंगाई दर अब 3 साल के निचले स्तर पर फिसल चुकी है, जिसे बड़ी राहत बताई जा रही है. अमेरिका में अप्रैल महीने के लिए कोर महंगाई दर माह-दर-माह 0.3% बढ़ी है. सालाना आधार पर यह 3.7% के मुकाबले 3.6% रही.

2. सोने का भाव एक महीने की ऊंचाई के करीब पहुंच चुका है. COMEX पर जून वायदा 2,400 डॉलर के पार पहुंच चुका है. अमेरिका में स्पॉट गोल्ड की कीमत भी 2,400 डॉलर के करीब है. कोर महंगाई दर घटने की वजह से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है.

3. विंडफॉल टैक्स में बदलाव किए गए हैं. क्रूड ऑयल पर सरकार ने विंडफॉल टैक्स को 8,400 रुपए प्रति टन से करीब 32% घटाकर 5,700 रुपए प्रति टन कर दिया है. हालांकि, अभी भी डीजल, पेट्रोल और ATF पर कोई ड्यूटी नहीं लगाने का फैसला किया गया है.

FIIs-DIIs के आंकड़े

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट कल ₹2,832.83 करोड़ के शेयर बेचे हैं. जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल घरेलू शेयर बाजार में ₹3,788.38 करोड़ के शेयर खरीदे हैं. FIIs ने मई महीने में अब तक ₹36,372.77 करोड़ की बिकवाली की है. जबकि, DIIs ने कल कैश मार्केट ₹30,288.99 करोड़ की खरीदारी है.

आज किन शेयरों पर होगी नजर

IEX : मार्च तिमाही में इस कंपनी का मुनाफा साल-दर-साल आधार पर ₹88.3 करोड़ से 9.5% बढ़कर ₹96.7 करोड़ पर पहुंच चुका है. कंपनी की आय इस दौरान ₹107 करोड़ से 13.4% बढ़कर ₹121.4 करोड़ पर पहुंच चुका है. EBITDA भी ₹93.1 करोड़ से 12.3% बढ़कर ₹104.5 करोड़ पर पहुंची है. मार्जिन 87% के मुकाबले 86.2% रही.

Berger Paints : कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. निवेशकों को ₹3.5 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है. कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले ₹186 करोड़ रुपये बढ़कर ₹223 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

Dixon Technologies : डिक्सन टेक का मार्च तिमाही मुनाफा ₹79 करोड़ से बढ़कर ₹98.5 करोड़ हो गया है. वहीं आय ₹3,065 करोड़ से बढ़कर ₹4,658 करोड़ हो गई है. कंपनी ने ₹5 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया है.

TCI : कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. कारोबारी साल 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले कारोबारी साल 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा ₹81.5 करोड़ से बढ़कर ₹102 करोड़ हो गया है. आय ₹979 करोड़ से बढ़कर ₹1079 करोड़ हो गई है. कंपनी ने ₹2 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया है.

Mankind Pharma : Mankind Pharma का मुनाफा 65% से ज्यादा बढ़कर ₹471.2 करोड़ रहा है. वहीं आय 19% बढ़ी है. EBITDA में 42% की बढ़त है. गोवा कार्बन का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 77.4% बढ़कर ₹9.4 करोड़ पर आ गया है. वहीं आय 43.5% बढ़कर ₹178 करोड़ पर आ गया है.

Pricol : कंपनी का नेट प्रॉफिट 39.3% की बढ़त के साथ ₹41.5 करोड़ पर रहा है. वहीं आय 11.1% की बढ़त के साथ ₹566 करोड़ पर पहुंच गया है. EBITDA 18% से ज्यादा बढ़ा है.

Star Cement : कंपनी ने जानकारी दी है कि NCLT ने उसकी सब्सिडियरी Meghalaya Power, Megha Technical and Engineers, Ne Hills Hydro की कंपनी की मटीरियल सब्सिडियरी Star Cement Meghalaya के साथ स्कीम ऑफ अमैल्गमैशन को मंजूरी दे दी है. कंपनी की नॉर्थ ईस्ट के बाजार में अच्छी पकड़ है.

Sky Industries : ने जानकारी दी है कि क्रिसिल ने रेटिंग ने उसकी 18.3 करोड़ रुपये की बैंक फैसिलिटी को रेटिंग जारी की है. क्रिसिल ने लॉन्ग टर्म फैसिलिटी को क्रिसिल बीबी प्लस स्टेबल की रेटिंग दी है. वहीं शॉर्ट टर्म फैसलिटी को क्रिसिल A4 प्लस की रेटिंग मिली है.