×

10 दिन से लगातार बढ़ रहे हैं सोने की कीमतें, फटाफट चेक करें क्या है आज के दाम

 

बिज़नस न्यूज़ डेस्क, सोने की चमक बरकरार है. COMEX पर गोल्ड की कीमत 2200 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कीमत लगातार दूसरे दिन 66,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के ऊपर बनी हुई है.शुक्रवार को सोने का दाम (Gold Price Latest News) 66,356 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था. कीमतों में लागातर 10वें दिन तेजी जारी है. 1 हफ्ते में MCX में सोना 4 फीसदी महंगा हुआ है, COMEX Gold Price 5 फीसदी बढ़ा है.1 महीने में MCX में सोना 6 फीसदी और COMEX पर 7 फीसदी बढ़ा है. वहीं 2024 में अब तक सोना एमसीएक्स और कॉमेक्स पर क्रमश: 4 फीसदी और 6 फीसदी महंगा हुआ है.

सोने में तेजी के पीछे वजह की बात करें, तो डॉलर, बॉन्ड यील्ड में कमजोरी की वजह से तेजी जारी है. डॉलर इंडेक्स 7 हफ्तों के निचल स्तरें पर पहुंच गया है. US नॉन फार्म पेरोल के आंकड़े फरवरी में अनुमान से ज्यादा रहे. अमेरिका में बेरोगजारी दर 2 सालों की ऊंचाई पर पहुंच गई. इसके अलावा बाजार में 60 फीसदी लोगों को जून में दरें घटने की उम्मीद है.US नॉन फार्म पेरोल जनवरी 2024 में 2.29 लाख और फरवरी 2024 में 2.75 लाख रहा. अमेरिका में बेरोजगारी दर जनवरी 2024 में 3.7 फीसदी और फरवरी 2024 में 3.9 फीसदी रही.