×

एशियाई बाजारों में दिखा मिला-जुला कारोबार,गिफ्टी निफ्टी में 100 अंकों की तेजी

 
बिज़नस न्यूज़ डेस्क,  ग्लोबल बाजार में बढ़त के साथ कामकाज हो रहा है। गिफ्ट निफ्टी 100 प्वाइंट से ज्यादा ऊपर नजर आ रहा है। हालांकि एशिया में मिला-जुला कारोबार हो रहा है। कल अमेरिकी बाजार फ्लैट बंद हुए। हालांकि डाओ जोन्स हरे निशान में बंद हुआ। वहीं S&P500, नैस्डेक लाल निशान में बंद हुआ। बता दें कि 18 सितंबर को फेड ब्याज दरों पर फैसला लेगा। लोगों को US में 0.25% दरें घटने की उम्मीद है।

इस बीच US में जॉब ओपनिंग जुलाई में 2.37 लाख घटी है। जॉब ओपनिंग जनवरी 2021 के बाद सबसे कम रही। आज चीन के ट्रेड बैलेंस के आंकड़े आएंगे। आज चीन के इंपोर्ट, एक्सपोर्ट के आंकड़े आएंगे।कनाडा में BoC ने ब्याज दर 0.25% घटाई है। कनाडा में दरें घटकर 4.25% हुई। BoC ने लागातार तीसरी बार दर घटाई है। इस बीच अमेरिका की 30 साल की बॉन्ड यील 4.06 फीसदी पर नजर आ रही है जबकि 10 साल की यील्ड 3.76 फीसदी, 5 साल की यील्ड 3.56 फीसदी पर नजर आ रही है।

कच्चे तेल में चौथे दिन गिरावट

कच्चे तेल में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिल रही है। कच्चे तेल का भाव 73 डॉलर के नीचे फिसला है। बता दें कि लिबिया में तनाव के चलते कच्चे तेल के प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट पर ब्रेक लगा हुआ है। इसके पहले मंगलवार को अमेरिका में कमजोर मैन्युफैक्चरिंग आंकड़ों के बाद डिमांड को लेकर चिंता बढ़ गई । चीन और यूरोप में आर्थिक सुस्ती को लेकर चिंता पहले से ही बनी हुई है। ऐसे में ब्रेंट क्रूड ऑयल अब 73 डॉलर प्रति बैरल से नीचे है जबकि WTI क्रूड ऑयल का भाव 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे फिसल चुका है।

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। सुबह 8 बजे के आसपास गिफ्ट निफ्टी 94.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 36,925.19 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.39 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.62 फीसदी चढ़कर 21,434.33 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 17,437.33 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 2,781.97 के स्तर पर दिख रहा है।