×

Amazon India: बंद हो रही Amazon! कंपनी ने लिया बड़ा फैसला, जानें क्या है कारण?

 

बिज़नेस न्यूज डेस्क - Amazon India ने एक बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने भारत में अपने ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म को बंद करने का फैसला किया है। अगर आपने भी इस लर्निंग प्लेटफॉर्म में रजिस्ट्रेशन करा लिया है तो जानिए आपके पैसों का क्या होगा? लॉन्च होने के 2 साल बाद ही यह प्लेटफॉर्म भारत में बंद हो रहा है। कंपनी ने कोरोना महामारी के बाद इस प्लेटफॉर्म को भारत में लॉन्च करने का फैसला किया था। इस प्लेटफॉर्म के जरिए छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग कर सकते हैं। एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी भी करता था। फिलहाल कंपनी इसे अगले साल अगस्त में बंद कर देगी। कंपनी ने कहा है कि इस कोचिंग में पंजीकृत सभी छात्रों को पूरी फीस वापस की जाएगी। कंपनी के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा है कि इसे चरणबद्ध तरीके से बंद किया जाएगा।

आपको बता दें कि बाजार में इस क्षेत्र में पहले से ही कई कंपनियां शामिल हैं जैसे - बायजूज, अनएकेडमी, वेदांतु आदि। इस वजह से भारत में इसकी सफलता कुछ खास नहीं रही। इसमें फिलहाल करीब 150 छात्र और 50 कर्मचारी भी शामिल हैं। कंपनी ने इन 50 कर्मचारियों को किसी और बिजनेस से जोड़ने का फैसला किया है। कंपनी ने बताया है कि जिन लोगों की अमेजन ई-लर्निंग तक पहुंच है, वे अक्टूबर 2024 तक उस कंटेंट का इस्तेमाल कर सकेंगे। कंपनी के प्रवक्ता से मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी बड़ा सोचती है और नए आइडियाज में निवेश करती है। अमेरिका में मंडरा रहे मंदी के संकट के कारण कंपनी अपने लाभहीन कारोबार को बंद कर रही है।