×

Triton N4 सेडान इलेक्ट्रिक कार करेगी लॉन्च जो की एक अमेरिकी कंपनी हैं , फुल चार्ज में चलेगी 696 किमी

 

कोरोना काल में निजी वाहनों की बिक्री बढ़ी है। इन गाड़ियों में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (ईवी) की मांग ने रफ्तार पकड़ा है। इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर भारतीय ग्राहकों के बदलते रवैये को देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने ईवी के मॉडल्स पेश उतारने की तैयारी में हैं। दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता और अमेरिकी कंपनी Tesla अपना सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बेचने की तैयारी में है। कंपनी जल्द ही बुकिंग भी शुरू करने वाली है। ऐसे में अन्य कंपनियां भी भारतीय बाजार में अपना दांव खेलने में पीछे नहीं रहना चाहतीं। अमेरिका की ही एक अन्य इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Triton भी भारत में अपना N4 सेडान कार उतारने जा रही है।

Triton Electric Vehicle (ट्रिटॉन इलेक्ट्रिक व्हीकल) कंपनी ने एक बयान में कहा कि भारत में लॉन्च किए जाने वाले Triton N4 इलेक्ट्रिक सेडान कार अमेरिका में बनाए जाएंगे। देश में कार यह कार चार अलग-अलग वेरिएंट्स N4, N4-S, N4-R और N4-GT  में उपलब्ध कराई जाएगी। N4-GT कार एक हाई परफॉर्मेंस वाला लिमिटेड एडिशन होगा। लिमिटेड एडिशन कार N4-GT के सिर्फ 100 यूनिट्स तैयार किए जाएंगे। लिमिटेड एडिशन कार N4-GT में  दो अलग अलग बैटरी पैक दिया गया है। Triton N4 के एक वैरिएंट में 75 KWh की क्षमता वाली बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। यह बैटरी 523 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। जबकि दूसरे हाई परफॉर्मेंस वेरिएंट में 100 kWh की क्षमता वाली बैटरी लगाई गई है जिससे कार का ड्राइविंग रेंज 696 किलोमीटर तक पहुंच जाता है। इस लिहाज से भारतीय बाजार में यह कार सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार होगी।

ट्रिटॉन इलेक्ट्रिक व्हीकल ने कहा है कि, “बेस मॉडल की कीमत 35 लाख रुपये होगी। इससे पता चलता है कि कंपनी ने भारतीय बाजार की जरूरतों को पूरा करने के लिए कितना ज्यादा मार्केट रिसर्च किया है।” कंपनी ने कहा कि उसने अपनी वेबसाइट पर भारतीय ग्राहकों के लिए मॉडल की प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू कर दी है।
Triton इलेक्ट्रिक वाहन के संस्थापक और सीईओ हिमांशु बी पटेल ने कहा कि कंपनी Bharat Electronics Ltd (BEL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के साथ बातचीत के काफी बड़े स्तर तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि दोनों कंपनियों के बीच एक संभावित ज्वाइंट वेंचर होगा और ईवी, कार में प्रयोग होने वाले बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का निर्माण किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि भारत दुनिया के टॉप 3 बाजारों में से एक है और उसकी देश में विस्तार की प्रबल योजना है।