×

महिंद्रा की कार हुई महंगी सबसे ज्यादा दाम बड़े थार के जाने क्या है इसकी खासियत

 

डेस्क जयपुर-प्रसिद्ध भारतीय वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा  ने भारत में अपनी यात्री वाहनों की कीमत में इजाफा कर दिया है। महिंद्रा की कारों की बढ़ी कीमतें जुलाई, 2021 से लागू की गई हैं। कंपनी ने अपने वाहनों की कीमत में करीब 2 फीसदी का इजाफा करने का एलान किया है।महिंद्रा बोलेरो, स्कार्पियो, मराजो और एक्सयूवी300 की की कीमतें 2-3 प्रतिशत तक बढ़ाई गई हैं। महिंद्रा बोलेरो की कीमत में 22,452 रुपये से लेकर 22,508 रुपये तक का इजाफा किया गया है। स्कार्पियो की कीमत में 27,211 रुपये से लेकर 37,395 रूपये की रेंज में बढ़ोतरी की गई है।
महिंद्रा अल्टुरस जी4 एसयूवी की कीमत में 3,356 रुपये का इजाफा किया गया है। अब इस एसयूवी की शुरूआती कीमत 28 लाख रुपये हो गई है। महिंद्रा ने अपनी सबसे ज्यादा बिकनेवाली कारों में शुमार महिंद्रा थार सेकेंड जनरेशन मॉडल की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की है। थार एसयूवी अब 92,000 रुपये तक महंगी हो गई है। महिंद्रा थार की लोकप्रियता के कारण कंपनी ने 50,000 से ज्यादा बुकिंग प्राप्त कर ली है और ताजा हालात ये हैं कि इसकी वेटिंग पीरियड अभी कम होती नहीं दिख रही है।महिंद्रा का कहना है कि उसने वेटिंग पीरियड को कम करने और बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद करने के लिए अपनी नासिक प्लांट में उत्पादन क्षमता बढ़ाने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है।महिंद्रा के लाइनअप में 2026 तक 9 नई कारों को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी भारतीय बाजार में जल्द ही नई बोलेरो नियो (Bolero Neo) को लाने जा रही है। इसके अलावा महिंद्रा के लेटेस्ट मॉडल में एक्सयूवी700 (XUV700) है जिसे इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाना है।